विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता पर होगा एफआइआर
भागलपुर: प्रमंडलीय आयुक्त आरएल चोंग्थू ने जवाहर लाल नेहरू चिकित्सा अस्पताल (जेएलएनएमसीएच) के अधीक्षक को विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता के विरुद्ध एफआइआर कराने का निर्देश दिया है. निर्देशानुसार दो दिन के अंदर एफआइआर कराने को कहा गया है. विदित हो कि जेएलएनएचसीएच में पिछले दिनों विद्युत संबंधी वायरिंग करायी गयी थी. इस पर 25 […]
भागलपुर: प्रमंडलीय आयुक्त आरएल चोंग्थू ने जवाहर लाल नेहरू चिकित्सा अस्पताल (जेएलएनएमसीएच) के अधीक्षक को विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता के विरुद्ध एफआइआर कराने का निर्देश दिया है.
निर्देशानुसार दो दिन के अंदर एफआइआर कराने को कहा गया है. विदित हो कि जेएलएनएचसीएच में पिछले दिनों विद्युत संबंधी वायरिंग करायी गयी थी. इस पर 25 लाख रुपये खर्च किये गये थे, लेकिन इसके बाद भी अस्पताल में सही तरीके से वायरिंग का काम नहीं किया गया. इसमें घटिया सामग्री के प्रयोग की भी बात कही गयी है. इस पर कार्रवाई करते हुए प्रमंडलीय आयुक्त ने अधीक्षक को एफआइआर कराने का निर्देश दिया है.