लंबित कांडो को जल्द निषादन का दिया निर्देश : सीटी एएसपी
संवाददाताभागलपुर: सभी थानेदार व इंस्पेक्टर लंबित मामले के निबटारे में तेजी लायंे. अपराध निरोधक और नियंत्रण के जो भी सशक्त कदम हो उस पर अमल करें. यह निर्देश कोतवाली परिसर में शनिवार को सिटी एएसपी वीणा कुमारी ने मासिक अपराध गोष्ठी में दिया. उन्होंने गोष्ठी में उपस्थित सभी थानेदारों व इंस्पेक्टरों को चेहल्लुम को लेकर […]
संवाददाताभागलपुर: सभी थानेदार व इंस्पेक्टर लंबित मामले के निबटारे में तेजी लायंे. अपराध निरोधक और नियंत्रण के जो भी सशक्त कदम हो उस पर अमल करें. यह निर्देश कोतवाली परिसर में शनिवार को सिटी एएसपी वीणा कुमारी ने मासिक अपराध गोष्ठी में दिया. उन्होंने गोष्ठी में उपस्थित सभी थानेदारों व इंस्पेक्टरों को चेहल्लुम को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिये. साथ ही महिला थाना और अनुसूचित जाति व जनजाति थाना के मामले की भी समीक्षा की.