चार करोड़ से बनेगी ग्रामीण क्षेत्र में तीन सड़क

-नवगछिया, बिहपुर व खरीक प्रखंड के दर्जनों गांव के लोगों को बेहतर आवागमन की मिलेगी सुविधा -सड़क निर्माण कार्य योजना का टेंडर 19 दिसंबर को -सड़क निर्माण और मेंटेनेंस दोनों के लिए अगल-अलग तय की गयी है राशि संवाददाता, भागलपुर नवगछिया, बिहपुर और खरीक प्रखंड में चार करोड़ की लागत से जल्द ही ग्रामीण क्षेत्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2014 7:02 PM

-नवगछिया, बिहपुर व खरीक प्रखंड के दर्जनों गांव के लोगों को बेहतर आवागमन की मिलेगी सुविधा -सड़क निर्माण कार्य योजना का टेंडर 19 दिसंबर को -सड़क निर्माण और मेंटेनेंस दोनों के लिए अगल-अलग तय की गयी है राशि संवाददाता, भागलपुर नवगछिया, बिहपुर और खरीक प्रखंड में चार करोड़ की लागत से जल्द ही ग्रामीण क्षेत्र में तीन सड़क बनेगी. सड़क निर्माण कार्य योजना को न केवल स्वीकृति मिली है, बल्कि टेंडर की प्रक्रिया भी अपनायी जा रही है. टेंडर 19 दिसंबर को है. बिहपुर प्रखंड में जयरामपुर से जयरामपुर बांध तक 3.402 किमी, नवगछिया प्रखंड में आरइओ रोड नगर से मिल्की तक 3.340 किमी एवं खरीक प्रखंड में सिंहकुड से लोकमानपुर तक 1.187 किमी लंबी सड़क का निर्माण होगा. जयरामपुर से जयरामपुर बांध तक सड़क निर्माण पर 1.39 करोड़, आरइओ रोड नगर से मिल्की तक 1.72 करोड़ एवं सिंहकुड से लोकमानपुर तक सड़क निर्माण पर 90.082 लाख रुपये की लागत आयेगी. सड़कों का निर्माण ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल, नवगछिया अपनी देखरेख में करायेगी. अधिकारी ने बताया कि तीनों सड़क की योजना के लिए पैकेज वाइज राशि तय की गयी है. उन्होंने बताया कि सड़क निर्माण और मेंटेनेंस दोनों के लिए राशि अलग-अलग तय की गयी है. उन्होंने बताया कि सड़क निर्माण पर कुल चार करोड़ 83 लाख लागत आयेगी. इनमें करीब 26 लाख मेंटेनेंस के लिए राशि तय है. इन सड़कों के निर्माण से नवगछिया, बिहपुर व खरीक प्रखंड के दर्जनों गांव के लोगों को बेहतर आवागमन की सुविधा मिलेगी.

Next Article

Exit mobile version