बच्चे के टार्च मारने पर मारा गंडासा , मौत
संवाददाताभागलपुर: गोड्डा जिला के महगामा दुधबेचा गांव में शुक्रवार को मंटू यादव नामक युवक को उनके पड़ोसी मुकेश यादव ने बच्चे के टार्च की रोशनी मारने से नाराज होकर गंडासा मार कर घायल कर दिया. पहले परिजनों ने मंटू को इलाज के लिए महगामा सदर अस्पताल में भरती कराया, लेकिन वहां से जेएलएनएमसीएच भागलपुर रेफर […]
संवाददाताभागलपुर: गोड्डा जिला के महगामा दुधबेचा गांव में शुक्रवार को मंटू यादव नामक युवक को उनके पड़ोसी मुकेश यादव ने बच्चे के टार्च की रोशनी मारने से नाराज होकर गंडासा मार कर घायल कर दिया. पहले परिजनों ने मंटू को इलाज के लिए महगामा सदर अस्पताल में भरती कराया, लेकिन वहां से जेएलएनएमसीएच भागलपुर रेफर कर दिया. शनिवार की सुबह मायागंज अस्पताल में इलाज के दौरान मंटू की मौत हो गयी.