संगठन की मजबूती को लेकर दलित सेना की बैठक

प्रतिनिधि , हवेली खड़गपुर टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज खड़गपुर में शनिवार को दलित सेना जिला इकाई की आवश्यक बैठक आयोजित हुई. बैठक में सेना के संगठन को मजबूत बनाने के लिए विस्तृत चर्चा की गयी. अध्यक्षता जिला सचिव अशोक पासवान ने की. सांसद प्रतिनिधि जीवन सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे. बैठक में पार्टी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2014 7:02 PM

प्रतिनिधि , हवेली खड़गपुर टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज खड़गपुर में शनिवार को दलित सेना जिला इकाई की आवश्यक बैठक आयोजित हुई. बैठक में सेना के संगठन को मजबूत बनाने के लिए विस्तृत चर्चा की गयी. अध्यक्षता जिला सचिव अशोक पासवान ने की. सांसद प्रतिनिधि जीवन सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे. बैठक में पार्टी संगठन को मजबूत करने के लिए इसमें अधिक से अधिक लोगों को जोड़न पर बल दिया गया. साथ ही निर्णय लिया गया कि इसके लिए व्यापक स्तर पर अभियान चलाया जायेगा. मुख्य अतिथि ने कहा कि स्थानीय सांसद चिराग पासवान ने चुनाव के पूर्व जो वादे किये थे उसको कार्य रूप देने में लग गये हैं. क्षेत्र में 200 बिजली ट्रांसफारमर दिया गया है. उन्होंने कहा कि सांसद जनता की समस्याओं को लेकर संघर्षरत हैं और वे इस पर खड़ा उतरेंगे. मौके पर जमुई जिला दलित सेना अध्यक्ष सुभाष पासवान, मुंगेर के रवींद्र पासवान, अनिल कुमार सिंह, कृष्णा भारती, प्रखंड सेनाध्यक्ष नंदलाल पासवान, पूर्व मुखिया देवानंद पासवान, अंबिका पासवान, ब्रह्मदेव मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version