सड़क हादसे में दो जख्मी

सन्हौला. सन्हौला-घोघा मुख्य मार्ग पर जयखंूट चौक के पास शुक्रवार की रात एक मोटरसाइकिल और ऑटो की टक्कर में मोटरसाइकिल पर सवार दो लोग जख्मी हो गये. घायल अमडंडा थाना क्षेत्र के पैरिचक गांव निवासी प्रसादी यादव के पुत्र गोवर्धन यादव (40) और केशोपुर निवासी हीरा मंडल के पुत्र जनार्दन मंडल (35) का इलाज सन्हौला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2014 7:02 PM

सन्हौला. सन्हौला-घोघा मुख्य मार्ग पर जयखंूट चौक के पास शुक्रवार की रात एक मोटरसाइकिल और ऑटो की टक्कर में मोटरसाइकिल पर सवार दो लोग जख्मी हो गये. घायल अमडंडा थाना क्षेत्र के पैरिचक गांव निवासी प्रसादी यादव के पुत्र गोवर्धन यादव (40) और केशोपुर निवासी हीरा मंडल के पुत्र जनार्दन मंडल (35) का इलाज सन्हौला अस्पताल में चल रहा है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टेंपो ईंट भट्ठा पर काम करने वाले मजदूरों को लेकर घोघा से सन्हौला की ओर रहा था. मोटरसाइकिल सन्हौला से घोघा की ओर जा रही थी. दोनों में आमने-सामने की टक्कर हो गयी. ऑटो भी सड़क के किनारे पानी भरे पांच फीट गड्ढे में पलट गया. गड्ढे में पानी होने के कारण मजदूरों को हल्की चोटें आयीं. सूचना पाकर सन्हौला थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार व सअनि फुलेना कंुवर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को सन्हौला अस्पताल में भर्ती कराया. दोनों खतरे से बाहर है. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है.

Next Article

Exit mobile version