भाकपा माले ने निकाला सांप्रदायिकता विरोधी मार्च
कहलगांव. बाबरी मसजिद विध्वंस की बरसी पर भाकपा माले की कहलगांव इकाई ने सांप्रदायिकता विरोधी मार्च निकाला. माले जिला कमेटी सदस्य महेश प्रसाद यादव, संजय मंडल व रणधीर यादव के नेतृत्व में स्थानीय गांगुली पार्क से मार्च निकाल कर विभिन्न मोहल्लों, स्टेशन रोड, घाट रोड, पैठानपुरा, काजीपुरा होते हुए गांगुली पार्क पहंुचा. वहां एक सभा […]
कहलगांव. बाबरी मसजिद विध्वंस की बरसी पर भाकपा माले की कहलगांव इकाई ने सांप्रदायिकता विरोधी मार्च निकाला. माले जिला कमेटी सदस्य महेश प्रसाद यादव, संजय मंडल व रणधीर यादव के नेतृत्व में स्थानीय गांगुली पार्क से मार्च निकाल कर विभिन्न मोहल्लों, स्टेशन रोड, घाट रोड, पैठानपुरा, काजीपुरा होते हुए गांगुली पार्क पहंुचा. वहां एक सभा का आयोजन किया गया. सभा को महेश प्रसाद यादव, संजय मंडल, रणधीर यादव आदि ने संबोधित किया. मौके पर आशा देवी, गीता देवी, ओमप्रकाश यादव, विजय यादव, सुनील दास, सीताराम दास, मो नौशाद, मो शहनवाज, मो शेरू, मो रिक्को, मो मुर्शीद, मो शिराज आदि मौजूद थे.