राष्ट्रीय लोक अदालत में 11606 मामले निष्पादित

कहलगांव. अनुमंडल न्यायालय में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 11606 मामलों का निष्पादन किया गया. अनुमंडल के तीनों प्रखंडों- कहलगांव, पीरपैंती व सन्हौला के मामलों का निष्पादन किया गया. इसमें 107 सीआरपीसी, 144 सीआरपीसी, ग्राम कचहरी, नगर पंचायत, मनरेगा व अन्य मामलों का निबटारा कराने बड़ी संख्या में लोग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2014 8:01 PM

कहलगांव. अनुमंडल न्यायालय में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 11606 मामलों का निष्पादन किया गया. अनुमंडल के तीनों प्रखंडों- कहलगांव, पीरपैंती व सन्हौला के मामलों का निष्पादन किया गया. इसमें 107 सीआरपीसी, 144 सीआरपीसी, ग्राम कचहरी, नगर पंचायत, मनरेगा व अन्य मामलों का निबटारा कराने बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. कहलगांव प्रखंड से संबंधित दाखिल-खारिज के 497, एलपीसी के 257, आय 1254, जाति 962, आवासीय 2480 और मनरेगा के 139 मामले निबटाये गये. वहीं पीरपैंती प्रखंड से संबंधित दाखिल-खारिज के 194, एलपीसी के 397, आवासीय 1429, जाति 742, आय 596, मनरेगा के 40 और सन्हौला से संबंधित दाखिल-खारिज के 464, मनरेगा के 51 मामलों का निष्पादन किया गया. तीनों प्रखंडों से संबंधित क्रिमिनल केस 107, 144 सीआरपीसी के 190 मामले निष्पादित किये गये. अनुमंडल में कुल दाखिल-खारिज के 1154, आरटीपीएस के 10031, मनरेगा के 230 व अन्य 1 यानी कुल 11606 वादों का निष्पादन किया गया. मामलों के निबटारे के लिए बेंच नंबर-22 पर भूमि सुधार उपसमाहर्ता रविरंजन कुमार गुप्ता, अधिवक्ता सह सदस्य प्रेमशंकर सिंह, अनुमंडल चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष ब्रजेश साह थे. अनुमंडलाधिकारी शम्स जावेद अंसारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी सत्यनारायण पंडित, अंचलाधिकारी लंबोदर झा ने भी सहयोग किया. हेल्प डेस्क संचालित करने के लिए सिविल कोर्ट भागलपुर से चंदननाथ चौधरी ने भाग लिया.

Next Article

Exit mobile version