वीजे इंटरनेशनल स्कूल में नामांकन आठ से
भागलपुर. लोदीपुर थाना के समीप स्थित वीजे इंटरनेशनल स्कूल ( सीबीएसइ से मान्यताप्राप्त) में नामांकन फॉर्म आठ दिसंबर से सुबह 10 से दोपहर दो बजे तक मिलेगा. इसमें नर्सरी से नौवीं कक्षा तक नामांकन होगा. वीजे इंटरनेशनल स्कूल या सुरखीकल स्थित सचदेवा के कार्यालय में 400 रुपये का भुगतान कर फॉर्म प्राप्त किया जा सकता […]
भागलपुर. लोदीपुर थाना के समीप स्थित वीजे इंटरनेशनल स्कूल ( सीबीएसइ से मान्यताप्राप्त) में नामांकन फॉर्म आठ दिसंबर से सुबह 10 से दोपहर दो बजे तक मिलेगा. इसमें नर्सरी से नौवीं कक्षा तक नामांकन होगा. वीजे इंटरनेशनल स्कूल या सुरखीकल स्थित सचदेवा के कार्यालय में 400 रुपये का भुगतान कर फॉर्म प्राप्त किया जा सकता है. यह जानकारी स्कूल के निदेशक वाचस्पति झा ने दी.