तीन दिनों तक चलेगा 387 वां वार्षिक उर्स

संवाददाता,भागलपुर. हजरत मौलाना शहबाज-ए-मोहम्मद भागलपुरी का 387 वां उर्स नौ दिसंबर से मनाया जायेगा. धार्मिक विद्वान, सूफी हजरत मोहम्मद के उर्स की अध्यक्षता हुजूर साहबे सज्जादा हजरत अल्लामा मौलाना सैयद शाह मो इंतेखाब आलम शहबाजी करेंगे. मुख्य अतिथि हजरत मौलाना नोमान अख्तर फाइकुल जमाली होंगे. उर्स में नौ दिसंबर को सज्जादानशीं झंडोत्तोलन करेंगे. रात नौ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2014 9:03 PM

संवाददाता,भागलपुर. हजरत मौलाना शहबाज-ए-मोहम्मद भागलपुरी का 387 वां उर्स नौ दिसंबर से मनाया जायेगा. धार्मिक विद्वान, सूफी हजरत मोहम्मद के उर्स की अध्यक्षता हुजूर साहबे सज्जादा हजरत अल्लामा मौलाना सैयद शाह मो इंतेखाब आलम शहबाजी करेंगे. मुख्य अतिथि हजरत मौलाना नोमान अख्तर फाइकुल जमाली होंगे. उर्स में नौ दिसंबर को सज्जादानशीं झंडोत्तोलन करेंगे. रात नौ बजे मदरसा शहबाजिया के विद्यार्थियों व मुरीदीन के इनामी मुकाबले का आयोजन किया जायेगा. 10 दिसंबर को कुरानखानी के बाद आस्ताना शरीफ के मजार पाक पर चादरपोशी की जायेगी. हजरत सैय्यद शाह मो इश्तयाक आलम जिया शहबाजी की पुस्तक जलवऐ गुल लफ्ज लफ्ज का विमोचन होगा. जामिया शहबाजिया से फारिग होने वाले 10 हुफ्फाज की दस्तारबंदी की जायेगी. 11 दिसंबर को खानी शाहजहांनी मसजिद में कुरान के बाद रात नौ बजे कुल शरीफ व फातिहा खानी होगी.

Next Article

Exit mobile version