बाबरी मसजिद विध्वंस पर संगोष्ठी

संवाददाता, भागलपुर.बाबरी मसजिद विध्वंस भारतीय जनतंत्र की हत्या विषय पर शनिवार को सफाली युवा क्लब परिसर में संगोष्ठी आयोजित की गयी. प्रो फारूक अली ने संविधान व न्यायिक प्रक्रिया को भारतीय जनतंत्र की मूल आत्मा बताया. उन्होंने कहा कि भारत में अनेकता में एकता है. छह दिसंबर भारतीय संविधान के प्रणेता डॉ भीमराव आंबेडकर की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2014 10:02 PM

संवाददाता, भागलपुर.बाबरी मसजिद विध्वंस भारतीय जनतंत्र की हत्या विषय पर शनिवार को सफाली युवा क्लब परिसर में संगोष्ठी आयोजित की गयी. प्रो फारूक अली ने संविधान व न्यायिक प्रक्रिया को भारतीय जनतंत्र की मूल आत्मा बताया. उन्होंने कहा कि भारत में अनेकता में एकता है. छह दिसंबर भारतीय संविधान के प्रणेता डॉ भीमराव आंबेडकर की पुण्यतिथि है और उसी दिन बाबरी मसजिद का विध्वंस होना दुखद है. गोष्ठी में आशिक भागलपुरी, आभा, सबीहा फैज, रियाज उद्दीन, इबरार अहमद आदि ने भाग लिया.इधर नाथनगर मोमीनटोला के लोगों ने कार्यक्रम कर बाबरी मसजिद विध्वंस की आलोचना की. मौके पर मौलाना अनिसुर्रहमान कासमी, अफजाल अंसारी, नेजाहत अंसारी, मो इरशाद हुसैन जियाउल्लाह, फहीम अहमद, फारूक आजम मौजूद रहे.

Next Article

Exit mobile version