सेंट जोसफ ने मनाया अभिभावक दिवस

-बच्चों ने प्रस्तुत किया नृत्यफोटो : मनोजवरीय संवाददाता, भागलपुरसेंट जोसफ स्कूल में शनिवार को अभिभावक दिवस को लेकर समारोह का आयोजन किया गया. प्रमंडलीय आयुक्त आरएल चोंग्थू व तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति प्रो एके राय ने उद्घाटन किया. श्री चोंग्थू ने कहा कि इस तरह के विद्यालय में बहुमुखी प्रतिभा विकसित होती है. यहां […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2014 10:02 PM

-बच्चों ने प्रस्तुत किया नृत्यफोटो : मनोजवरीय संवाददाता, भागलपुरसेंट जोसफ स्कूल में शनिवार को अभिभावक दिवस को लेकर समारोह का आयोजन किया गया. प्रमंडलीय आयुक्त आरएल चोंग्थू व तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति प्रो एके राय ने उद्घाटन किया. श्री चोंग्थू ने कहा कि इस तरह के विद्यालय में बहुमुखी प्रतिभा विकसित होती है. यहां बच्चों को जिस तरह का संस्कार दिया जाता है, उसकी आज की तारीख में जरूरत है. प्रतिकुलपति प्रो राय ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम होते रहने की आवश्यकता है.अध्यक्षता बिशप कुरियन वेलियाटंडाकिल ने की. उन्होंने कहा कि आज नैतिकता के स्तर में गिरावट की स्थिति बन रही है. इसे अभिभावकों व स्कूल को मिल कर बचाना होगा. बच्चों का घर में माता-पिता अभिभावक हैं और स्कूल में शिक्षक अभिभावक होते हैं. लिहाजा दोनों अभिभावकों की जिम्मेवारी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य गढ़ने की है. समारोह की शुरुआत प्रार्थना नृत्य से हुई. बच्चों ने असामी, मराठी, कोली, कथक, भरतनाट्यम, बैले व ट्राइबल, चाइनीज नृत्य के अलावा पुराने गीतों पर नृत्य पेश किया. केजी के बच्चों ने लाइट व शैडो पर नृत्य प्रस्तुत किया, जिसकी दर्शकों ने जम कर सराहना की. क्रिसमस पर लघु नाटिका का भी मंचन हुआ. उद्घोषणा की जिम्मेवारी बच्चों ने ही संभाल रखी थी. अभिभावकों को समर्पित गीत माता-पिता आपने बहुत कुछ दिया… बच्चों ने गाया. मौके पर प्राचार्य फादर अमल राज व सभी शिक्षक मौजूद थे. समारोह का समन्वय उप प्राचार्य फादर क्लेमेंट ने किया.

Next Article

Exit mobile version