ठंड से ठहर गयी है जिंदगी

पीरपैंती. प्रखंड में पिछले तीन दिनों से कुहासा व ठंड से आम लोगों की जिंदगी ठहर सी गयी है. अपने आवश्यक काम से भी लोग घर से नहीं निकल रहे. स्कूलों में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में भी कमी दिख रही है. हालांकि मध्याह्न भोजन में उपस्थिति पूर्ववत दिखायी जा रही है. शिक्षक भी विद्यालय खुलने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2014 10:02 PM

पीरपैंती. प्रखंड में पिछले तीन दिनों से कुहासा व ठंड से आम लोगों की जिंदगी ठहर सी गयी है. अपने आवश्यक काम से भी लोग घर से नहीं निकल रहे. स्कूलों में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में भी कमी दिख रही है. हालांकि मध्याह्न भोजन में उपस्थिति पूर्ववत दिखायी जा रही है. शिक्षक भी विद्यालय खुलने के काफी देर के बाद स्कूल पहंुच रहे हैं. शाम होते ही सड़कों पर खास कर मोटरसाइकिल सवार कम ही दिखते हैं. दिन में भी आवाजाही कम हो गयी है. ठंड से किसानों को अधिक परेशानी हो रही है. किसान हरेराम ठाकुर, राजीव राय, राजबिहारी यादव, शिवयोगी ठाकुर आदि ने कहा कि ठंड व कुहासा के कारण ईख पकाने के लिए प्रयुक्त जलावन सूख नहीं पा रहा है. इससे गुड़ बनाने की प्रक्रिया बंद हो गयी है. कुहासा के कारण आलू, सरसों, अरहर सहित अन्य फुल वाली फसलों को नुकसान हो रहा है. सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलाने की प्रखंड प्रशासन से राजद के वरीय नेता प्रणव कुमार उर्फ पप्पू यादव ने मांग की है.

Next Article

Exit mobile version