एससी-एसटी मत्स्य पालकों को मिलेगी सब्सिडी

भागलपुर: वित्तीय वर्ष 2014-15 में राज्य योजना अंतर्गत अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लिए मत्स्य पालन को लेकर विभिन्न योजनाएं चलायी गयी हैं. इसके अंतर्गत आने वाले लोगों को 90 फीसदी तक की सब्सिडी का तोहफा देकर आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है. साथ ही नववर्ष में प्रशिक्षण कार्यक्रम भी चलाया गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2014 5:58 AM

भागलपुर: वित्तीय वर्ष 2014-15 में राज्य योजना अंतर्गत अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लिए मत्स्य पालन को लेकर विभिन्न योजनाएं चलायी गयी हैं. इसके अंतर्गत आने वाले लोगों को 90 फीसदी तक की सब्सिडी का तोहफा देकर आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है. साथ ही नववर्ष में प्रशिक्षण कार्यक्रम भी चलाया गया है.

इसके आवेदन की समय सीमा दिसंबर तक है. जिला मत्स्य पदाधिकारी कृष्ण कुमार सिन्हा ने बताया अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के लिए मछली की नर्सरी व तालाब निर्माण को लेकर 50 डिसमिल जमीन तक तालाब खुदवाने पर 1.51 लाख रुपये में 90 फीसदी सब्सिडी मिलेगी. उन्होंने बताया एससी व एसटी के लिए ही प्रशिक्षण योजना भी चलायी गयी है.

इसके लिए जिला मत्स्य कार्यालय से संपर्क कर आवेदन कर सकते हैं. इस योजना का आवेदन लिया जा रहा है. यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 10 दिनों के लिए है. आवेदन दिसंबर तक लिया जायेगा. इसके बाद ही प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू होगा.

Next Article

Exit mobile version