14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बहुत पहले ही होना था अतिक्रमण मुक्त

-स्थायी दुकानदारों ने अतिक्रमण हटाने पर दी प्रतिक्रियाफोटो नंबर : संवाददाता, भागलपुरशहर के विभिन्न क्षेत्रों के अतिक्रमण को नगर निगम द्वारा मुक्त कराने पर स्थायी दुकानदारों व आम लोगों में प्रसन्नता है. उनका मानना है कि अतिक्रमण मुक्त करने का यह अभियान बहुत पहले ही चलाना था. अब लोगों को रोजाना घंटों जाम में फंसने […]

-स्थायी दुकानदारों ने अतिक्रमण हटाने पर दी प्रतिक्रियाफोटो नंबर : संवाददाता, भागलपुरशहर के विभिन्न क्षेत्रों के अतिक्रमण को नगर निगम द्वारा मुक्त कराने पर स्थायी दुकानदारों व आम लोगों में प्रसन्नता है. उनका मानना है कि अतिक्रमण मुक्त करने का यह अभियान बहुत पहले ही चलाना था. अब लोगों को रोजाना घंटों जाम में फंसने की परेशानी की समस्या से निजात मिल सकेगी. अतिक्रमण फिर से नहीं हो, इसके लिए भी नगर निगम और प्रशासन को सचेत रहने की जरूरत है.जाम से मुक्ति दिलाने के लिए अतिक्रमण से मुक्ति पहले ही दिलाना था. नगर आयुक्त में इच्छाशक्ति है, यह कार्य उसी का परिणाम है.पवन कुमार, जेनरल स्टोर ——–अतिक्रमण मुक्त कराने का यह अभियान तो पहले भी चलता था, लेकिन अतिक्रमण फिर नहीं हो इसका उपाय हो. व्यवसायी व आम लोग दोनों के लिए सुविधा होगी.रंजीत कुमार, किराना कारोबारी—–अतिक्रमण पहले ही हटना चाहिए था. अतिक्रमण के कारण स्थायी कारोबारियों लाखों का कारोबार प्रभावित हुआ. इतना ही नहीं रोजाना आम लोगों को भी इस क्षेत्र में आने में दिक्कत हुई. विजय राही, रंग कारोबारी———-एक बार नहीं, बल्कि कई बार अभियान चला कर अतिक्रमण को हटाया गया, लेकिन वही स्थिति बन जाती है. इस तरह का अभियान बहुत पहले ही चलना था. इस बार लग रहा है कि अब अतिक्रमण नहीं होगा. युवा नगर आयुक्त की सक्रियता से ऐसा संभव हो पाया.सीताराम शर्मा, चाय कारोबारी——–

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें