रेलवे स्टेशन के पास 24 घंटे चलने वाली दुकानें बंद
वरीय संवाददाता भागलपुर : रेलवे स्टेशन के पास 24 घंटे चलने वाली लगभग सभी दुकानें रविवार को बंद हो गयी. चूंकि सुबह से ही अतिक्रमणकारियों को हटाने को लेकर निगम का अभियान शुरू हो गया था. आम तौर पर स्टेशन चौक स्थित पुलिस चौकी से लगी चाय व नाश्ते की दुकान 24 घंटे खुली रहती […]
वरीय संवाददाता भागलपुर : रेलवे स्टेशन के पास 24 घंटे चलने वाली लगभग सभी दुकानें रविवार को बंद हो गयी. चूंकि सुबह से ही अतिक्रमणकारियों को हटाने को लेकर निगम का अभियान शुरू हो गया था. आम तौर पर स्टेशन चौक स्थित पुलिस चौकी से लगी चाय व नाश्ते की दुकान 24 घंटे खुली रहती थी. पास ही सुधा डेयरी के बगल में भी एक होटल में भोजन के अलावा चाय-नाश्ता भी दिया जाता था. एमपी द्विवेदी रोड में ठेले पर फास्ट फूड व चिकन-चावल बेचने वाले भी रात भर रहते थे, पर सबको वहां से हटा दिया गया है. हालांकि आम लोगों का कहना है कि यह व्यवस्था तभी तक रहेगी, जब तक पुलिस चाहेगी. अगर फिर पुलिस निष्क्रिय हुई, तो यह व्यवस्था नहीं रह सकेगी.