सड़क किनारे से हटाया तो रेलवे की जमीन पर कब्जा
तसवीर मनोज वरीय संवाददाता, भागलपुर इधर लोहिया पुल के नीचे स्थित सड़क किनारे सब्जी व डलिया-सूप बेचने वाले को नगर निगम ने हटाया तो दूसरी ओर रेलवे की जमीन पर उनलोगों ने कब्जा कर लिया. दोपहर एक बजे पास ही रेलवे की जमीन पर सब्जी दुकानदारों ने अपना-अपना बोरा रख कर जगह ले लिया. इस […]
तसवीर मनोज वरीय संवाददाता, भागलपुर इधर लोहिया पुल के नीचे स्थित सड़क किनारे सब्जी व डलिया-सूप बेचने वाले को नगर निगम ने हटाया तो दूसरी ओर रेलवे की जमीन पर उनलोगों ने कब्जा कर लिया. दोपहर एक बजे पास ही रेलवे की जमीन पर सब्जी दुकानदारों ने अपना-अपना बोरा रख कर जगह ले लिया. इस दौरान आपस में जगह को लेकर मारपीट भी हो गयी. एक व्यक्ति कह रहा था कि इस पर मेरा कब्जा है तो दूसरा कह रहा था कि यहां पहले हमने बोरा रखा है. दुकानदारों का कहना था कि हमलोगों का परिवार कैसे चलेगा. निगम कहीं भी हमलोगों के लिए जगह बना कर दे. सड़क किनारे भी दुकान लगाते थे, तो बट्टी देते थे. यह अलग बात है कि उस बट्टी से सरकार को कोई लाभ नहीं मिलता था, पर हमलोगों की जेब से तो पैसा जाता ही था.