अतिक्रमण रोकने के लिए बनेगा धावा दल

– जल्द ही शहर के अन्य स्थानों को चिह्नित कर हटाया जायेगा अतिक्रमण – दो दिनों में पुलिस व निगम के अधिकारियों के साथ बैठक कर तय होगी रणनीति वरीय संवाददाता,भागलपुर : स्टेशन चौक से लोहिया पुल के नीचे दोबारा अतिक्रमण नहीं हो इसके लिए नगर निगम धावा दल का गठन करेगा. उक्त स्थान पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2014 10:02 PM

– जल्द ही शहर के अन्य स्थानों को चिह्नित कर हटाया जायेगा अतिक्रमण – दो दिनों में पुलिस व निगम के अधिकारियों के साथ बैठक कर तय होगी रणनीति वरीय संवाददाता,भागलपुर : स्टेशन चौक से लोहिया पुल के नीचे दोबारा अतिक्रमण नहीं हो इसके लिए नगर निगम धावा दल का गठन करेगा. उक्त स्थान पर अगर दोबारा दुकानें लगेगी, तो उसे हटाया जायेगा. दो दिनों के अंदर दल का गठन कर लिया जायेगा. इसके लिए पुलिस और निगम के अधिकारियों के साथ बैठक कर एक समन्वय स्थापित किया जायेगा और इन स्थानों की मॉनीटरिंग की जायेगी. नगर निगम प्रशासन का कहना है कि शहर के अन्य स्थानों को भी चिह्नित किया जा रहा है. जल्द ही उन स्थानों से भी अतिक्रमण हटाया जायेगा. प्रमुख अतिक्रमित स्थानों की सूची तातारपुरवेराइटी चौकखलीफाबाग चौकघंटाघरकचहरी चौकमुख्य डाक घरभीखनपुरआदमपुर

Next Article

Exit mobile version