चेहल्लूम में हो मुकम्मल व्यवस्था

फोटो- आशुतोष संवाददाता,भागलपुर. चेहल्लूम को लेकर तातारपुर स्थित मुसलिम हाइ स्कूल में रविवार को सेंट्रल मुहर्रम कमेटी की बैठक हुई. एनूल होदा की अध्यक्षता में हुई बैठक में खानकाह शहबाजिया ने जानकारी दी कि चेहल्लूम 14 दिसंबर को मनाया जायेगा. उस दिन शिया समुदाय का अलम असानंदपुर से दिन में निकलेगा और शाम तक शाहजंगी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2014 10:02 PM

फोटो- आशुतोष संवाददाता,भागलपुर. चेहल्लूम को लेकर तातारपुर स्थित मुसलिम हाइ स्कूल में रविवार को सेंट्रल मुहर्रम कमेटी की बैठक हुई. एनूल होदा की अध्यक्षता में हुई बैठक में खानकाह शहबाजिया ने जानकारी दी कि चेहल्लूम 14 दिसंबर को मनाया जायेगा. उस दिन शिया समुदाय का अलम असानंदपुर से दिन में निकलेगा और शाम तक शाहजंगी पहलाम के लिए जायेगा. इसकी पुष्टि सचिव जीजाह हुसैन ने की. 15 दिसंबर को चेहल्लूम का अखाड़ा विभिन्न मोहल्लों से किलाघाट आयेगा व देर रात शाहजंगी पहुंचेगा. इस दौरान रोशनी व अन्य प्रशासनिक व्यवस्था दुरुस्त रहेगी. बैठक में कमेटी सदस्यों ने तातारपुर चौक पर सड़क पर गड्ढा नहीं भरे जाने पर दु:ख जताया. सदस्यों ने कहा कि नगर निगम से सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने की भी मांग की जायेगी. सदर एसडीओ की ओर से आठ दिसंबर को बुलायी गयी है. बैठक में समुचित व्यवस्था पर चर्चा की जायेगी. मौके पर डॉ फारूक अली, डॉ सलाहउद्दीन, मो अकील अहमद, हसनैन अंसारी, मो शहाबुद्दीन, भोला खान, रियाजउद्दीन, इकबाल अशरफी आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version