खुद ही गढ़ा हत्या के प्रयास की कहानी
– भाकपा माले ने जेल में बंद राजा यादव के पिता सिकंदर यादव पर लगाया आरोपसंवाददाता, भागलपुरसाहेबगंज में तीन हत्याकांडों के आरोपी जेल में बंद राजा यादव के पिता सिकंदर यादव ने हत्या के प्रयास के मामले को खुद ही गढ़ा है. उक्त आरोप भाकपा माले के जिला सचिव रिंकु ने प्रेस बयान जारी कर […]
– भाकपा माले ने जेल में बंद राजा यादव के पिता सिकंदर यादव पर लगाया आरोपसंवाददाता, भागलपुरसाहेबगंज में तीन हत्याकांडों के आरोपी जेल में बंद राजा यादव के पिता सिकंदर यादव ने हत्या के प्रयास के मामले को खुद ही गढ़ा है. उक्त आरोप भाकपा माले के जिला सचिव रिंकु ने प्रेस बयान जारी कर लगाया. रिंकु ने कहा कि सिकंदर यादव ने अपने हत्या के प्रयास के गढ़े मामले में मारे गये रामदेव यादव, कारे यादव व गांधी यादव के परिजनों को ही फंसाया है. जिला सचिव ने साहेबगंज मोहल्ले में स्थायी पुलिस कैंप की मांग की है.