मनरेगा पर शोध पत्र प्रस्तुत किया
भागलपुर. केरला इंस्टीट्यूट ऑफ लोकल एडमिनिस्ट्रेशन व साउथ एशिया स्कूल, थ्रिसूर द्वारा केरल के थ्रिसूर में हुए अंतरराष्ट्रीय सेमिनार में डॉ राजीव कुमार सिन्हा ने मरनेगा पर शोध पत्र प्रस्तुत किया. एग्रो इकोनॉमिक रिसर्च सेंटर फॉर बिहार एंड झारखंड के रिसर्च एसोसिएट के तौर पर 27 से 29 नवंबर तक हुए इस सम्मेलन में डॉ […]
भागलपुर. केरला इंस्टीट्यूट ऑफ लोकल एडमिनिस्ट्रेशन व साउथ एशिया स्कूल, थ्रिसूर द्वारा केरल के थ्रिसूर में हुए अंतरराष्ट्रीय सेमिनार में डॉ राजीव कुमार सिन्हा ने मरनेगा पर शोध पत्र प्रस्तुत किया. एग्रो इकोनॉमिक रिसर्च सेंटर फॉर बिहार एंड झारखंड के रिसर्च एसोसिएट के तौर पर 27 से 29 नवंबर तक हुए इस सम्मेलन में डॉ सिन्हा ने ‘बॉल्सटेरिंग ऑफ पॉवरटी एलेवियेशन एंड स्ट्रेंथिनिंग पीआरआइज’ पर अपना शोध पत्र प्रस्तुत किया.