सबौर से कहलगांव रेलखंड बाढ़ के लिए डेंजर जोन
भागलपुर: बाढ़ की आशंका के मद्देनजर मालदा डिवीजन ने सबौर-कहलगांव रेलखंड को डेंजर जोन घोषित किया है.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो तो देश में मच जाता है बवालRajiv Gauba : पटना के सरकारी स्कूल से राजीव गौबा ने की […]
भागलपुर: बाढ़ की आशंका के मद्देनजर मालदा डिवीजन ने सबौर-कहलगांव रेलखंड को डेंजर जोन घोषित किया है.
इस रेलखंड पर मानसून पेट्रोलिंग शुरू कर दी गयी है. इस रेलखंड पर सहायता किट के साथ दो शिफ्ट में चार-चार रेलवे कर्मचारी की तैनाती की गयी है. पहले शिफ्ट में सुबह चार बजे से रात 12 बजे तक व दूसरे शिफ्ट में रात 12 बजे से सुबह आठ बजे तक कर्मचारी तैनात हैं.
रेलखंड की निगरानी के लिए दो कर्मचारी कहलगांव रेलवे स्टेशन से व दो कर्मचारी सबौर स्टेशन से आगे बढ़ते हुए ड्यूटी करेंगे. पीडब्ल्यूआइ आरके सिंह ने बताया कि मानसून पेट्रोलिंग का काम शुरू हो गया है. दो शिफ्ट में लगे कर्मचारी इस रेलखंड की निगरानी करेंगे.