विरोध में राजभवन जायेंगे शिक्षक

भागलपुर: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के 5859 से जुड़े कुछ शिक्षकों को डिमोशन करने के सोमवार को दिये अपने ही निर्देश को मंगलवार को कुलपति डॉ एनके वर्मा ने वापस लेने का फैसला ले लिया. दूसरी ओर 5859 से जुड़े वरीय शिक्षक इसे अपना अपमान मान रहे हैं और जिस दोषी के चलते कुलपति को यह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:55 PM

भागलपुर: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के 5859 से जुड़े कुछ शिक्षकों को डिमोशन करने के सोमवार को दिये अपने ही निर्देश को मंगलवार को कुलपति डॉ एनके वर्मा ने वापस लेने का फैसला ले लिया.

दूसरी ओर 5859 से जुड़े वरीय शिक्षक इसे अपना अपमान मान रहे हैं और जिस दोषी के चलते कुलपति को यह निर्देश पारित करना पड़ा, उसके खिलाफ कार्रवाई को लेकर बुधवार को कुलपति से मिलेंगे. वरीय शिक्षकों ने चेतावनी दी है कि अगर कुलपति कार्रवाई नहीं करेंगे, तो वे कुलाधिपति के पास जायेंगे. इधर कुलपति डॉ वर्मा ने बताया कि कोर्ट का जजमेंट पढ़ने में गलती हो गयी थी.

उन्होंने बताया कि जजमेंट में आखिर में लिखा है कि 5859 के मामले में विश्वविद्यालय को कोई एक्ट नहीं करना है. इससे अवगत होने के बाद नोटिफिकेशन जारी करने से मना कर दिया है.

Next Article

Exit mobile version