डीएम करेंगे डीपीओ के कार्यों का आवंटन
-डीइओ प्रकाश रंजन कुमार ने दिया योगदानवरीय संवाददाता भागलपुरअब शिक्षा विभाग में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी व कार्यक्रम पदाधिकारी के बीच कार्यों का आवंटन जिलाधिकारी करेंगे. शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव ने इसके लिए अधिसूचना जारी की है. इसमें कहा गया है कि जिला शिक्षा पदाधिकारी डीपीओ व पीओ के बीच कार्यों का आवंटन जिला पदाधिकारी […]
-डीइओ प्रकाश रंजन कुमार ने दिया योगदानवरीय संवाददाता भागलपुरअब शिक्षा विभाग में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी व कार्यक्रम पदाधिकारी के बीच कार्यों का आवंटन जिलाधिकारी करेंगे. शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव ने इसके लिए अधिसूचना जारी की है. इसमें कहा गया है कि जिला शिक्षा पदाधिकारी डीपीओ व पीओ के बीच कार्यों का आवंटन जिला पदाधिकारी का अनुमोदन प्राप्त करने के बाद करेंगे. ज्ञात हो कि अब तक डीइओ सीधे डीपीओ व पीओ को कार्य आवंटित करते रहे हैं. भागलपुर में सोमवार को डीइओ प्रकाश रंजन कुमार ने योगदान दिया. दो डीपीओ को पीओ के पद पर पदस्थापित किया गया था, लेकिन वे डीइओ के योगदान नहीं देने के कारण नये पद नहीं संभाल पा रहे थे. साथ ही अब तक भागलपुर शिक्षा विभाग की स्थापना शाखा का प्रभार पूर्व डीइओ ज्योति कुमार के पास है. प्रधान सचिव की अधिसूचना के बाद उम्मीद की जा रही है कि जिलाधिकारी द्वारा नये पदों पर नये पदाधिकारियों को कार्यभार सौंपेंगे.