अब डीएम की करेंगे खाद्यान्न ढुलाई के लिए ट्रांसपोर्टर की बहाली

भागलपुर: जिला में जल्द ही डोर स्टेप डिलिवरी शुरू हो जायेगी. इसके लिए नये ट्रांसपोर्टर की बहाली की जायेगी. अब डीएम ही डोर स्टेप डिलिवरी सहित खाद्यान्न ढुलाई के लिए ट्रांसपोर्टर की बहाली डीएम ही करेंगे. सोमवार को आपूर्ति संबंधी वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान बताया गया कि फिलहाल जिला में डोर स्टेप डिलिवरी नहीं की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2014 10:02 PM

भागलपुर: जिला में जल्द ही डोर स्टेप डिलिवरी शुरू हो जायेगी. इसके लिए नये ट्रांसपोर्टर की बहाली की जायेगी. अब डीएम ही डोर स्टेप डिलिवरी सहित खाद्यान्न ढुलाई के लिए ट्रांसपोर्टर की बहाली डीएम ही करेंगे. सोमवार को आपूर्ति संबंधी वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान बताया गया कि फिलहाल जिला में डोर स्टेप डिलिवरी नहीं की जा रही है. इसके लिए बहाल ट्रांसपोर्टर सही तरीके से काम नहीं कर पा रहे हैं.

जिला में ट्रांसपोर्टर की बहाली के लिए प्रस्ताव विभाग को भेजा गया था. इस पर मुख्य सचिव ने जिला में ट्रांसपोर्टर की बहाली करने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए प्रधान सचिव को जल्द से जल्द जिला में पत्र भेजने को कहा है. इसके अलावा वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान धान खरीद की भी समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिये गये.

बताया गया कि फिलहाल कहीं भी धान की खरीद शुरू नहीं हो पायी है. विभिन्न जिलों में हुई नापी के बाद पाया गया है कि अभी धान में 24 प्रतिशत से अधिक नमी पायी जा रही है, जबकि धान खरीद के लिए नमी की मात्रा 17 प्रतिशत से अधिक नहीं होनी चाहिए. जिलास्तरीय पदाधिकारियों ने बताया कि यहां अभी यहां धान की कटनी चल रही है. जनवरी से ही धान खरीद शुरू होने की संभावना है. वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान डीएम डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव, जिला आपूर्ति पदाधिकारी राम ईश्वर सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version