घर में घुस कर की मारपीट

बेलहर . थाना क्षेत्र के तेलियाकुमरी पंचायत अंतर्गत दोलबांध गांव की रानी देवी ने गांव के मोहन तुरी, पप्पू तुरी व किरण देवी पर गाली गलौज व मारपीट कर जख्मी कर देने का आरोप लगाकर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसने अपने लिखित बयान में बताया है कि उक्त लोग घर में घुस कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2014 11:02 PM

बेलहर . थाना क्षेत्र के तेलियाकुमरी पंचायत अंतर्गत दोलबांध गांव की रानी देवी ने गांव के मोहन तुरी, पप्पू तुरी व किरण देवी पर गाली गलौज व मारपीट कर जख्मी कर देने का आरोप लगाकर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसने अपने लिखित बयान में बताया है कि उक्त लोग घर में घुस कर गाली-गलौज करने लगा. मना करने पर लाठी से मार कर जख्मी कर दिया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. आग लगने से धान का टाल राख बेलहर . प्रखंड अंतर्गत झिकुलिया पंचायत के भगवानपुर बोका गांव के पांच किसानों सहित बेलहर पश्चिमी जिला पार्षद सदस्य रेणु देवी के खलिहान पर लगभग तीस बीघा खेत के धान का टाल जल कर राख हो गया. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. किसान परमेश्वर यादव, बबलू यादव, उमेश यादव, सुनील यादव, पूर्व मुखिया शंकर यादव व जिला पार्षद रेणु देवी का एक ही जगह धान का टाल लगाया गया था. जिसमें एका एक आग लग जाने से चार टाल जल कर पूरी तरह राख हो गया. प्रमोद यादव सहित अन्य किसानों द्वारा काफी मशक्कत से आग को बुझाया गया.

Next Article

Exit mobile version