होमगार्ड जवान हड़ताल पर, डाकघर का कैश काउंटर समय से पहले हुआ बंद
संवाददाता, भागलपुर होमगार्ड जवान के हड़ताल पर चले जाने से सोमवार को प्रधान डाकघर का कैश काउंटर समय से पहले बंद हो गया. अधिकारियों और कर्मचारियों ने रिस्क उठा कर बैंक से पैसा नहीं मंगाया. केवल जरूरतमंद के लिए पैसा मंगा कर अपने कैश काउंटर को मेंटेन करके रखा. यही स्थिति कई बैंकों के कैश […]
संवाददाता, भागलपुर होमगार्ड जवान के हड़ताल पर चले जाने से सोमवार को प्रधान डाकघर का कैश काउंटर समय से पहले बंद हो गया. अधिकारियों और कर्मचारियों ने रिस्क उठा कर बैंक से पैसा नहीं मंगाया. केवल जरूरतमंद के लिए पैसा मंगा कर अपने कैश काउंटर को मेंटेन करके रखा. यही स्थिति कई बैंकों के कैश काउंटर की भी रही. मालूम हो कि प्रधान डाकघर पहले से ही चेक बुक की कमी से जूझ रहा है.