फोटोप्रतिनिधि, पीरपैंतीप्रशासनिक रोक के बावजूद प्रखंड क्षेत्र की ग्रामीण सड़कों से भारी वाहनों का परिचालन रुकने का नाम नहीं ले रहा है. दिग्घी सिमानपुर से प्यालापुर चौक होते हुए गोकुल मथुरा, लकड़ाकोल होते हुए ग्रामीण सड़क से प्रतिदिन सैकड़ों मिट्टी लदे बड़े वाहन चल रहे हैं. प्यालापुर चौक पर ग्रामीण पथ विभाग के कार्यपालक अभियंता के निर्देशानुसार बोर्ड लगाया गया है, जिस पर इस सड़क से 10 टन से अधिक भार वाला वाहन चलाने पर रोक का निर्देश है. ईशीपुर के थानाध्यक्ष नीरज तिवारी के निर्देश पर सअनि मस्तराम सिंह ने गश्ती दल के साथ एक -दो दिन तक मुस्तैद रहे. इससे दो दिनों तक भारी वाहनों का परिचालन नहीं हुआ. लेकिन, अब फिर से स्थिति पूर्ववत हो गयी है. इससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश है. तय भार क्षमता से अधिक भार लेकर चलने से ग्रामीण सड़क बनने के साथ ही जगह-जगह धंसने लगी है. प्यालापुर से कहलगांव तक की सड़क पांच साल तक बदहाल रहने के बाद बन पायी थी. इस सड़क के निर्माण के लिए विभिन्न राजनीतिक दलों ने कई बार धरना, प्रदर्शन, सड़क जाम किया था. सड़क बनने के बाद भारी वाहनों का परिचालन शुरू हो गया, जिससे एक बार फिर सड़क टूटने लगी है. लोगों ने प्यालापुर चौक पर बैरियर लगाने की मांग की है, ताकि भारी वाहन इस मार्ग से नहीं गुजर सके. इससे सड़क बच सकेगी.
BREAKING NEWS
नहीं थम रहा ग्रामीण सड़कों से भारी वाहनों का परिचालन
फोटोप्रतिनिधि, पीरपैंतीप्रशासनिक रोक के बावजूद प्रखंड क्षेत्र की ग्रामीण सड़कों से भारी वाहनों का परिचालन रुकने का नाम नहीं ले रहा है. दिग्घी सिमानपुर से प्यालापुर चौक होते हुए गोकुल मथुरा, लकड़ाकोल होते हुए ग्रामीण सड़क से प्रतिदिन सैकड़ों मिट्टी लदे बड़े वाहन चल रहे हैं. प्यालापुर चौक पर ग्रामीण पथ विभाग के कार्यपालक अभियंता […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement