लगन को लेकर बाजार में दूध की किल्लत

35 वाला दूध बिक रहे हैं 60 रुपये लीटरमहुआ दूध 15-20 से बढ़ कर 30-35 रुपये लीटर बिक रहे चाय वालों को भी हो रही दूध की किल्लतसंवाददाता, भागलपुर एक ओर जहां ठंड के कारण गाय व भैंस ऐसे ही दूध कम देती है, वहीं दूसरी ओर लगन को लेकर मांग बढ़ने से बाजार में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2014 7:02 PM

35 वाला दूध बिक रहे हैं 60 रुपये लीटरमहुआ दूध 15-20 से बढ़ कर 30-35 रुपये लीटर बिक रहे चाय वालों को भी हो रही दूध की किल्लतसंवाददाता, भागलपुर एक ओर जहां ठंड के कारण गाय व भैंस ऐसे ही दूध कम देती है, वहीं दूसरी ओर लगन को लेकर मांग बढ़ने से बाजार में दूध की किल्लत हो गयी है. सामान्य दिनों में जिस 35 रुपये लीटर बिकनेवाला दूध अभी 50 से 60 रुपये लीटर बिक रहा है. इससे चाय वालों एवं मिठाई दुकानदारों को अधिक दाम में दूध खरीदने पड़ रहे हैं. दूध विक्रेता संजय कुमार ने बताया कि अभी दूध लेने वालों को लौटना पड़ रहा है या 60 रुपये लीटर तक दाम दे कर दूध लेना पड़ रहा है. लगन के कारण जो दूध सुबह-सुबह 45-50 रुपये लीटर होते हैं, वहीं शाम होते-होते 60 रुपये लीटर तक हो जाते हैं. क्रीम निकाला हुआ दूध भी 15 से बढ़ कर 25 रुपये लीटर हो गया है. उन्होंने बताया कि भैंस का दूध गाय के दूध से महंगा बिकता है. मिठाई विक्रेता हरि किशोर साह ने बताया कि दूध का दाम बढ़ गया है. अन्य मिठाई व्यवसायी ने भी बताया कि बैठ वाले दूध विक्रेता चाहे दूध की कितनी भी किल्लत हो जाये, वह यहां पर ही दूध देते हैं. हां उन्हें कुछ बढ़ा कर दे देते हैं, लेकिन लगन में मिठाई की बिक्री बढ़ जाती है और दूध की उपलब्धता के लिए दूसरे दूध विक्रेता से दूध नहीं मिलता है. आकाशवाणी चौक के चाय विक्रेता लालजी मंडल ने बताया लगन के दिन में दूध महंगा होने के कारण चाय बेचना बंद कर दिया है, जबकि सुधा व अन्य डेयरी के दूध निर्धारित रेट में ही मिल रहा है.

Next Article

Exit mobile version