नियोजनालय नि :शक्त बच्चों को मुफ्त में देगी शिक्षा

फोटो सुरेंद्र : संवाददाता भागलपुर : बिहार श्रमिक संसाधन विभाग व अवर प्रादेशिक योजनालय की ओर से भीखनपुर स्थित नेत्रहीन आवासीय विद्यालय में नि:शक्त जनों के लिए कैंप सह सेमिनार का आयोजन किया गया था. इसमें जिला नियोजन पदाधिकारी शंभु नाथ सुधाकर ने कहा कि नि:शक्तों के लिए सरकार की ओर से कई योजनाएं चलायी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2014 7:02 PM

फोटो सुरेंद्र : संवाददाता भागलपुर : बिहार श्रमिक संसाधन विभाग व अवर प्रादेशिक योजनालय की ओर से भीखनपुर स्थित नेत्रहीन आवासीय विद्यालय में नि:शक्त जनों के लिए कैंप सह सेमिनार का आयोजन किया गया था. इसमें जिला नियोजन पदाधिकारी शंभु नाथ सुधाकर ने कहा कि नि:शक्तों के लिए सरकार की ओर से कई योजनाएं चलायी जा रही है, ताकि नि:शक्तों को रोजगार मिल पाये. सरकार ने नि:शक्तों को नौकरी में भी आरक्षण दिया है, लेकिन जानकारी नहीं रहने से इसका लाभ नि:शक्तों को नहीं मिलता है. उन्होंने कहा कि नियोजनालय नि:शक्त बच्चों को नि :शुल्क में शिक्षा प्रदान करेगा. इस मौके पर श्रम विभाग के वरीय अधिकारी विपिन बिहारी, डीके घोष, स्कूल के प्राचार्य भोला गोप आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version