22 बोतल देसी शराब जगतपुर से बरामद

रवत्ता थाना की पुलिस ने 22 बोतल देसी शराब जगतपुर से बरामद की. परवत्ता थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी

By Prabhat Khabar News Desk | May 11, 2024 11:43 PM

नवगछिया. परवत्ता थाना की पुलिस ने 22 बोतल देसी शराब जगतपुर से बरामद की. परवत्ता थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि जगतपुर में विपुल यादव अपने मुर्गी फार्म में देसी शराब की बिक्री करता है. सूचना सत्यापन के लिए पुलिस ने छापेमारी की, तो विपुल यादव के मुर्गी फार्म से 22 बोतल देसी शराब बरामद की गयी. आरोपित के विरुद्ध बिहार मद्य निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. गोपालपुर एनएच-31 मकंदपुर चौक के निकट ज्योति ढाबा के समीप शुक्रवार की सुबह भवानीपुर के होटल व्यवसायी तीन दोस्तों की मौत मामले में मृतक सनोज की पत्नी अभिलाषा देवी के बयान पर मामला दर्ज कर पुलिस जांच पड़ताल शुरु कर दी है. शुक्रवार की सुबह अपने ढाबा से भवानीपुर जाने के दौरान कार पर सवार तीन लोगों की मौत खड़े ट्रक में ठोकर मारने से हो गयी थी. थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है. शाहकुंड थाना क्षेत्र के सादपुर गांव में निजी जमीन पर कार्य करने के क्रम में पड़ोसियों द्वारा लाठी-डंडे और धारदार हथियार से मारपीट की गयी. जिसमें युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी युवक ने गांव के जलधर मांझी, हलधर मांझी, छंगुरी मांझी, सिलधर मांझी, श्रवण, सुबोध, प्रमोद सहित 14 लोगों पर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. जख्मी युवक ने बताया कि आरोपियों ने मारपीट के बाद पैकेट से दो हजार रुपये भी छीन लिये और केस में फंसाने की धमकी दी है. युवक को सिर में गंभीर चोट आयी है. पुलिस जांच कर रही हैं. नवगछिया के गोपालपुर थाना सिघिंया मकंदपुर के श्वेत कमल को जमीन विवाद में मकंदपुर चौक के पास पड़ोसी ने मारपीट कर घायल कर दिया. पीड़ित ने गोपालपुर थाने में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है. पीड़ित के आवेदन के अनुसार प्रदुमन चौधरी, धरनज कुमार चौधरी, संजय कुमार उर्फ संतोष कुमार चौधरी, अर्चना चौधरी, रेखा देवी, अनिता देवी ने कुर्सी से गिरा कर जमीन पर लिटा कर जान मारने की नीयत से मुझे धारदार हथियार, लोहा के रड व ईंट से वार किया. मेरा सिर फट गया और खून बहने लगा. मारपीट की घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी है. घायल को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपालपुर पहुंचाया गया . गोपालपुर थाना की पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version