Bhagalpur news मवि भवानीपुर के 22 बच्चे व तीन शिक्षक प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार से सम्मानित
नवगछिया मध्य विद्यालय भवानीपुर रंगरा चौक के 22 बच्चे व तीन शिक्षक सह शैक्षिक गतिविधि प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार से सम्मानित हुए.
नवगछिया मध्य विद्यालय भवानीपुर रंगरा चौक के 22 बच्चे व तीन शिक्षक सह शैक्षिक गतिविधि प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार से सम्मानित हुए. शिक्षा विभाग बिहार सरकार के निर्देश पर नवंबर 2024 में प्रधानाध्यापक चंद्रशेखर मंडल के सानिध्य में वरीय सहायक शिक्षक अमित कुमार के नेतृत्व में बच्चों के लिए सह शैक्षिक गतिविधि अंतर्गत बाल संरक्षण सप्ताह 14 से 21 नवंबर व जनजातीय गौरव पखवाड़ा 15 से 25 नवंबर तथा संविधान दिवस व मध्य निषेध दिवस 26 नवंबर के अंतर्गत निबंध, पेंटिंग व स्लोगन प्रतियोगिता व जन जागरूकता प्रभात फेरी निकाली गयी.
उक्त प्रतियोगिता में विद्यालय के कुल 22 बच्चों का चयन किया गया. चयनित बच्चों को प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार वरीय सहायक शिक्षक अमित कुमार ने 101, 51, 21 रुपए कुल 1500 रुपये दी. प्रशस्ति पत्र का वितरण प्रधानाध्यापक चंद्रशेखर मंडल ने किया. शैक्षिक गतिविधि में उल्लेखनीय योगदान के लिए वरीय सहायक शिक्षक अमित कुमार, शिक्षिका ज्योत्सना कुमारी तथा आइसीटी लैब इंस्ट्रक्टर रंजीत कुमार प्रशस्ति पत्र से सम्मानित हुए. इसके साथ ही 22 से 25 नवंबर तक बाल उत्सव अंतर्गत किलकारी बिहार बाल भवन भागलपुर प्रमंडल भागलपुर में विद्यालय का नाम रोशन करने वाले बच्चों को भी प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया.आरटीपीएस में छात्रों को प्रमाण पत्र नहीं मिलने से परेशानी
सुलतानगंज प्रखंड परिसर के आरटीपीएस काउंटर में बैटरी व इंवर्टर की सुविधा नहीं रहने से प्रमाण पत्र लेने वालों को लाइन नहीं रहने पर परेशानी बढ़ जाती है. आरटीपीएस कार्यालय में काफी संख्या में ऑनलाइन फार्म लंबित पड़े हैं. काउंटर पर प्रमाण पत्र लेने के लिए आवेदकों की भीड़ देखी गयी. आरटीपीएस कर्मी बिजली नहीं होने का बात कह या फिर सर्वर समस्या बता अपना पल्ला झाड़ लेते हैं. काउंटर के समीप मिले कुछ छात्रों ने कहा कि ऐसी स्थिति बनी रही, तो फार्म भरने से छात्र वंचित हो सकते हैं. सोमवार को कार्यालय के काउंटर पर कई छात्र प्रमाण पत्र देने की गुहार लगा रहे थे. कार्यालय कर्मी बता रहे थे कि बिजली नहीं है और बैट्री इनवर्टर की समस्या है. सीओ रवि कुमार ने बताया कि बिजली नियमित रूप से रहती है. अबतक लिखित या मौखिक जानकारी आरटीपीएस कर्मी पे इनवर्टर या बैट्री खराब रहने का नहीं दी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है