Loading election data...

ओटीपी नहीं आने से 22 शिक्षकों का नहीं हुआ काउंसिलिंग

बरारी स्थित डीआरसीसी भवन में सक्षमता परीक्षा पास नियोजित शिक्षकों का आठवां दिन शनिवार को काउंसिलिंग किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 10, 2024 9:39 PM

बरारी स्थित डीआरसीसी भवन में सक्षमता परीक्षा पास नियोजित शिक्षकों का आठवां दिन शनिवार को काउंसिलिंग किया गया. कुल 250 शिक्षकों का पांच काउंटर पर दस्तावेजों का जांच होना था. इसमें 249 शिक्षक ही उपस्थित हुए. डीपीओ स्थापना देव नारायण पंडित ने बताया कि 227 शिक्षकों का काउंसिलिंग किया गया है. जबकि आधार का ओटीपी नहीं आने के कारण 22 शिक्षकों का काउंसिलिंग नहीं किया जा सका है. पांच काउंटर के लिए शिक्षकों का 50-50 स्लॉट बनाया गया था. डीपीओ ने कहा कि जिन शिक्षकों का काउंसिलिंग नहीं हुआ है. मुख्यालय से निर्देश आने के बाद ही काउंसिलिंग किया जायेगा. ———————- कॉलेजों व पीजी विभागों में फहराया गया तिरंगा राजभवन से जारी पत्र में नौ से 15 अगस्त तक राष्ट्रीय ध्वज फहराने का आदेश जारी किया गया है. इसे लेकर डीएसडब्ल्यू प्रो बिजेंद्र कुमार ने शनिवार को सभी कॉलेजों व पीजी विभागों को राष्ट्रीय ध्वज फहराने का निर्देश दिया है. इसका वीडियो बनाकर विवि के इंजीनियर के वाट्सएप पर एक घंटे के अंदर भेजने के लिए कहा है. उधर, शनिवार को बीएन कॉलेज के मुख्य भवन के ऊपरी तल पर तिरंगा फहराया गया, जो 15 अगस्त तक लहराता रहेगा. कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य प्रो अशोक कुमार ठाकुर ने बताया कि सात दिवसीय आयोजन के तहत होने वाले कार्यक्रम की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि रंगोली, पेंटिंग, मैराथन दौड़ सहित अन्य कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. वहीं, पीजी जूलॉजी विभाग में भी झंडा फहराया गया. ————————— एमबीए सेमेस्टर चार के छात्रों की हुई मौखिक परीक्षा टीएमबीयू के एमबीए विभाग में शनिवार को सत्र 2022-24 सेमेस्टर चार के छात्रों की मौखिक परीक्षा हुई. इसमें बाहरी शिक्षक के रूप में सेवानिवृत्त प्रो लोक वर्धन गुप्ता, पूर्व विभागाध्यक्ष बीडी कॉलेज पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय, सेवानिवृत्त प्रो केसी झा की टीम ने मौखिक परीक्षा ली. छात्रों के जवाब से शिक्षक संतुष्ट थे. विभाग के निदेशक प्रो निर्मला कुमारी ने बताया कि मौखिक परीक्षा संतोषप्रद रहा. उन्होंने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है. इस अवसर पर फैकल्टी डॉ काजी कामरान, डॉ मणिकांता, डॉ पंकज कुमार, डॉ हरीश कुमार, ब्यूटी कुमारी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version