जीरोमाइल चौक के समीप पिकअप ने बाइकसवार को कुचला, एक की मौत पर मौत, दूसरा गंभीर

जीरोमाइल चौक के समीप पिकअप ने बाइकसवार को कुचला, एक की मौत पर मौत, दूसरा गंभीर

By Prabhat Khabar News Desk | July 20, 2024 12:10 AM

शहरी क्षेत्र के जीरोमाइल चौक के समीप मौर्या काम्प्लेक्स के सामने शुक्रवार रात तेज रफ्तार पिकअप ट्रक ने बाइकसवार दो युवकों को कुचल दिया. घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक युवक की पहचान नाथनगर के रत्तीपुर बैरिया पंचायत स्थित रसीदपुर गांव के रहने वाले निरंजन मंडल (22) के रूप में हुई. वहीं घायल युवक निरंजन का ही फुफेरा भाई शिव कुमार है. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को भी मायागंज अस्पताल भेज दिया. मृतक के सिर बुरी तरह कुचला गया है. वहीं घायल शिव के शरीर पर पिकअप के चढ़ा था. मायागंज अस्पताल पहुंचे परिजनों ने बताया कि निरंजन अपने फुफेरे भाई के साथ घोघा जा रहा था. दोनों के घर से निकलने के एक घंटे बाद ही उन्हें सूचना मिली कि दोनों का एक्सीडेंट जीरोमाइल के पास हो गया है. जिसके बाद वे लोग पहले मौके पर पहुंचे. वहां बताया गया कि दोनों को मायागंज अस्पताल ले जाया गया. परिजनों ने बताया कि निरंजन की शादी एक सप्ताह पूर्व 12 जुलाई को हुई थी. उसकी शादी मुंगेर जिला के बरियारपुर स्थित कल्याण टोला में हुई थी. इधर मौत के बाद देर रात अस्पताल में मृतक के परिवार, गांव व ससुराल पक्ष के लोग जमा हो गये. मृतक की नवविवाहिता पत्नी व अन्य परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था. मायागंज अस्पताल में पंचायत के सरपंच आशुतोष कुमार अशीष ऊर्फ रंजीत यादव और मुखिया प्रमोद यादव भी परिवार को सांत्वना देने के लिए पहुंचे थे. सिकंदरपुर में दो बाइक की आमने सामने टक्कर मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर इलाके में एचडीएफसी बैंक के पास शुक्रवार रात दो बाइक आमने सामने टकरा गयी. घटना में शामिल दो बाइकाें में से एक पर दो लोग तो दूसरी बाइक पर एक व्यक्ति सवार था. दोनों ही बाइक पर सवार लोग घायल हो गये. उन्हें फौरन निजी नर्सिंग होम ले जाया गया. घटना की सूचना पाकर डायल 112 की टीम और मोजाहिदपुर थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंची थी. पर उससे पहले ही घायलों को नर्सिंग होम भेज दिया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version