15 हजार श्रद्धालुओं की होगी व्यवस्था
-जिला संतमत-सत्संग का 66वां वार्षिक अधिवेशन की तैयारी को लेकर बैठक-पंडाल व मंच बन कर हुआ तैयार संवाददाता, भागलपुरभागलपुर जिला संतमत-सत्संग समिति की ओर से मंगलवार को सबौर प्रखंड के बसंतपुर गांव में 13 एवं 14 दिसंबर को होने वाले 66वें वार्षिक अधिवेशन की तैयारी को लेकर बैठक हुई. बैठक में 15 हजार से अधिक […]
-जिला संतमत-सत्संग का 66वां वार्षिक अधिवेशन की तैयारी को लेकर बैठक-पंडाल व मंच बन कर हुआ तैयार संवाददाता, भागलपुरभागलपुर जिला संतमत-सत्संग समिति की ओर से मंगलवार को सबौर प्रखंड के बसंतपुर गांव में 13 एवं 14 दिसंबर को होने वाले 66वें वार्षिक अधिवेशन की तैयारी को लेकर बैठक हुई. बैठक में 15 हजार से अधिक श्रद्धालुओं की व्यवस्था का निर्णय लिया गया. स्वागताध्यक्ष सह भाजपा नेता दीपक सिंह ने कहा 2011 में हुए शताब्दी महाधिवेशन में हुई श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए तैयारी करनी होगी. इस बार भी श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कमी नहीं होने दी जायेगी. कार्यक्रम संयोजक प्रदीप कुमार ने कहा कि श्रद्धालुओं के ठहरने, भोजन व शौचालय की व्यवस्था की जायेगी. इसमें बिजली, सुरक्षा से लेकर सफाई की भी विशेष व्यवस्था की जायेगी. अधिवेशन के लिए पंडाल व मंच का निर्माण हो चुका है. जगह-जगह तोरण द्वार भी सजाये जा रहे हैं. इसमें आसपास के विभिन्न पंचायत के प्रतिनिधि से लेकर अन्य समाजसेवी भी सहयोग कर रहे हैं. बैठक में मुखिया छंगुरी शर्मा, मनोज सिंह, असेसर मंडल, राजेंद्र मंडल, संजय कुमार सिंह, समिति अध्यक्ष अरुण भगत, राम कुमार, अशोक यादव, चिरंजीवी कुमार उर्फ धूरी यादव आदि उपस्थित थे.