डीएवी की बस ने दो छात्रों को कुचला, गंभीर
तसवीर : सुरेंद्र- तिलकामांझी के होली फैमिली स्कूल के पास की घटना- पुलिस ने स्कूल की बस को किया जब्त- सीएमएस हाइ स्कूल के छात्र है दोनों जख्मीसंवाददाता, भागलपुर तिलकामांझी थाना क्षेत्र के होली फैमिली अस्पताल के पास मंगलवार सुबह में डीएवी स्कूल की बस ने बाइक सवार दो छात्रों को कुचल दिया. दोनों छात्र […]
तसवीर : सुरेंद्र- तिलकामांझी के होली फैमिली स्कूल के पास की घटना- पुलिस ने स्कूल की बस को किया जब्त- सीएमएस हाइ स्कूल के छात्र है दोनों जख्मीसंवाददाता, भागलपुर तिलकामांझी थाना क्षेत्र के होली फैमिली अस्पताल के पास मंगलवार सुबह में डीएवी स्कूल की बस ने बाइक सवार दो छात्रों को कुचल दिया. दोनों छात्र गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जेएलएनएमसीएच के इमरजेंसी में दोनों का इलाज चल रहा है. जख्मी छात्र सोनू कुमार व अभिषेक कुमार, संतनगर बरारी के रहने वाले हैं. दोनों रिश्ते में चचेरे भाई हैं और सीएमएस हाइ स्कूल में आठवीं की कक्षा में पढ़ते हैं. अभिषेक ने बताया कि वह अपने भाई निशांत को ट्यूशन छोड़ कर सोनू के साथ बाइक से लौट रहा था, तभी सामने से आ रही डीएवी स्कूल की बस ने उसे धक्का मार दिया, दोनों गिर गये. दुर्घटना में बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गयी. पुलिस स्कूल बस को जब्त कर ली है. उसका चालक भागने में सफल रहा.