14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीबीए का हुआ निर्णय, बीएससी की जांच जारी

-19 दिसंबर तक देनी है सूचना, किन विषयों के रिजल्ट में होगा सुधारवरीय संवाददाता, भागलपुरबीबीए व बीएससी पार्ट टू के रिजल्ट में गड़बड़ी को लेकर मचे बवाल में विश्वविद्यालय प्रशासन ने बीबीए के रिजल्ट में सुधार का निर्णय ले लिया है, लेकिन बीएससी पार्ट टू की परीक्षा में 70 फीसदी से अधिक फेल होनेवाले छात्रों […]

-19 दिसंबर तक देनी है सूचना, किन विषयों के रिजल्ट में होगा सुधारवरीय संवाददाता, भागलपुरबीबीए व बीएससी पार्ट टू के रिजल्ट में गड़बड़ी को लेकर मचे बवाल में विश्वविद्यालय प्रशासन ने बीबीए के रिजल्ट में सुधार का निर्णय ले लिया है, लेकिन बीएससी पार्ट टू की परीक्षा में 70 फीसदी से अधिक फेल होनेवाले छात्रों के विषय की जांच चल ही रही है. उल्लेखनीय है कि 25 नवंबर को छात्र-छात्राओं ने विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों को बंधक बना लिया था. देर रात छात्रों ने पदाधिकारियों को प्रशासनिक भवन से तभी निकलने दिया, जब 25 दिनों के अंदर बीएससी पार्ट टू 70 फीसदी से अधिक फेल रहे छात्रों के विषयों की सूचना देने का लिखित आश्वासन दिया था. लिहाजा विश्वविद्यालय को 19 दिसंबर तक सूचना देनी है. प्रतिकुलपति प्रो एके राय ने बताया कि बीबीए पार्ट टू की जांच कमेटी ने सील बंद रिपोर्ट दे दी है. इसे परीक्षा बोर्ड की बैठक में खोला जायेगा. बीएससी पार्ट टू के विषयों में विषयवार 70 फीसदी से अधिक फेल रहे छात्रों के रिजल्ट खंगाले जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि जिस कमेटी ने बीएससी पार्ट टू के रिजल्ट की पूर्व में जांच की थी, दोबारा उन्हीं से जांच करवायी जा रही है. आरटीआइ के सारे मामले की कॉपी निकाली जा रही है और रिजल्ट तैयार किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें