सबौर ग्रिड के मेंटेनेंस को लेकर गहराया बिजली संकट
-35 मेगावाट आवंटन पर बारी-बरारी से विद्युत उपकेंद्रों को मिली बिजली संवाददाता, भागलपुर सबौर ग्रिड में पावर ट्रांसफारमर के मेंटेनेंस को लेकर मंगलवार को शहर में बिजली संकट गहराया रहा. सुबह 11 बजे से लेकर शाम छह बजे तक 35 मेगावाट आवंटन पर ही बारी-बारी से विद्युत उपकेंद्रों को बिजली आपूर्ति की गयी. इससे हर […]
-35 मेगावाट आवंटन पर बारी-बरारी से विद्युत उपकेंद्रों को मिली बिजली संवाददाता, भागलपुर सबौर ग्रिड में पावर ट्रांसफारमर के मेंटेनेंस को लेकर मंगलवार को शहर में बिजली संकट गहराया रहा. सुबह 11 बजे से लेकर शाम छह बजे तक 35 मेगावाट आवंटन पर ही बारी-बारी से विद्युत उपकेंद्रों को बिजली आपूर्ति की गयी. इससे हर क्षेत्र को आम दिनों की अपेक्षा कम बिजली मिली. पूरे दिन बिजली आती-जाती रही. इसके कारण शहरी उपभोक्ताओं को परेशानी हुई. आपूर्ति लाइन के मेंटेनेंस को लेकर फ्रेंचाइजी कंपनी ने बरारी फीडर को बंद रखा. इस कारण सुबह 11.20 बजे से अपराह्न 3.15 बजे तक सब्जी चौक, मधु चौक समेत बरारी के आसपास क्षेत्र की बिजली आपूर्ति प्रभावित रही.