जब्त चावल की हुई नीलामी
बौंसी . कालाबाजारी का जब्त 30 क्विंटल चावल की एमओ अमित कुमार पाठक की मौजूदगी में थाना परिसर में नीलामी हुई. नीलामी में बौंसी और बाराहाट के छह व्यापारियों ने भाग लिया. आठ सौ रुपये प्रति क्विंटल की दर से नीलामी की पहली बोली भरत पूर्वे ने लगायी जो बढ़ते हुए आठवें राउंड में 15 […]
बौंसी . कालाबाजारी का जब्त 30 क्विंटल चावल की एमओ अमित कुमार पाठक की मौजूदगी में थाना परिसर में नीलामी हुई. नीलामी में बौंसी और बाराहाट के छह व्यापारियों ने भाग लिया. आठ सौ रुपये प्रति क्विंटल की दर से नीलामी की पहली बोली भरत पूर्वे ने लगायी जो बढ़ते हुए आठवें राउंड में 15 सौ रुपये प्रति क्विंटल की दर से व्यापारी दिलीप कुमार चौधरी ने खरीदा. इस तरह सरकार को 45 हजार रुपये राजस्व की प्राप्ति हुई. मालूम हो कि उक्त चावल को गुप्त सूचना के आधार पर एमओ ने हड्डी गोदाम समीप एक मकान के पास से बरामद किया था, जो नयागांव के रवि कुमार मंडल का था. सूत्रों की मानें तो प्रखंड क्षेत्र में इसके द्वारा बडे़ पैमाने पर चावल की कालाबाजारी की जाती है. इस मौके पर थानाध्यक्ष राजनंदन कुमार व अन्य व्यापारी मौजूद थे.