अब फ्रेंचाइची कंपनी भी दर्ज करा सकेगी बिजली चोरों पर एफआइआर

– विद्युत विनियामक आयोग से अधिकार मिलने की प्रतीक्षा कर रही थी 11 माह से -तीन आटा चक्की के संचालक पर होगी प्राथमिकीसंवाददाता, भागलपुरफ्रेंचाइजी कंपनी को बिजली चोरों पर एफआइआर कराने का अधिकार मिल गया. उन्हें यह अधिकार विद्युत विनियामक आयोग से मिला है. कंपनी एफआइआर कराने का अधिकार पाने के लिए 11 माह से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2014 11:02 PM

– विद्युत विनियामक आयोग से अधिकार मिलने की प्रतीक्षा कर रही थी 11 माह से -तीन आटा चक्की के संचालक पर होगी प्राथमिकीसंवाददाता, भागलपुरफ्रेंचाइजी कंपनी को बिजली चोरों पर एफआइआर कराने का अधिकार मिल गया. उन्हें यह अधिकार विद्युत विनियामक आयोग से मिला है. कंपनी एफआइआर कराने का अधिकार पाने के लिए 11 माह से प्रतीक्षा कर रही थी. कंपनी के अधिकारी ने बताया कि अधिकार मिलने के बाद बिजली चोरी पर पूरी तरह से रोक लग सकेगी. उन्होंने बताया कि कंपनी की विजिलेंस टीम महीनों पहले गठित है. एफआइआर कराने का अधिकार नहीं मिलने से विजिलेंस टीम किसी को बिजली चोरी करते पकड़ भी लेता था, तो उस पर कार्रवाई नहीं कर पाती थी. अब उन्हें बिजली चोरों पर सख्ती बरतने का बल मिलेगा. कहलगांव में तीन आटा चक्की संचालक को बिजली चोरी करते पकड़ा फ्रेंचाइजी कंपनी को बिजली चोरों पर एफआइआर कराने का अधिकार मिलने के साथ ही चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर मनोज यादव के नेतृत्व में विजिलेंस टीम ने कहलगांव के केशवपुर में बिजली चोरी के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया. इस अभियान के तहत तीन आटा चक्की के संचालक को लोड छिपा कर बिजली चोरी करते पकड़ा. अधिकारी ने बताया कि बिजली चोरी के आरोप में उक्त संचालकों पर जुर्माना लगाया जायेगा व नजदीकी थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी.बिजली चोरों पर एफआइआर कराने का अधिकार विद्युत विनियामक आयोग से मिला है. कहलगांव में तीन आटा चक्की के संचालक को बिजली चोरी करते पकड़ा गया है. प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी.रानी चौबे हेड पीआरओ बीइडीसीपीएल

Next Article

Exit mobile version