पुलिस खंगाल रही पुराना रिकॉर्ड खगडि़या, भागलपुर, पूर्णिया, कटिहार आदि जिलों के थाने से जानकारी हासिल करने का निर्देशप्रतिनिधि, गोपालपुर गोपालपुर थाना क्षेत्र के बड़ी मकंदपुर गांव में सोमवार की देर रात मिनी गन फैक्टरी पकड़े जाने के मामले में पुलिस ने सरपंच सुमन चौधरी उर्फ बुचकुन चौधरी के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. थानाध्यक्ष आरके शर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. थाना से मिली जानकारी के अनुसार पूर्व में सरपंच सुमन चौधरी जेल की हवा खा चुका है. गोपालपुर थाना में एएसपी रामाशंकर राय ने बताया कि नवगछिया पुलिस जिला के सभी थानों के अलावा खगडि़या, भागलपुर, पूर्णिया, कटिहार जिले के थाने से भी सरपंच सुमन चौधरी के बारे में जानकारी हासिल करने का निर्देश गोपालपुर थानाध्यक्ष को दिया गया है. हथियार बरामद करनेवाले पुलिस पदाधिकारियों में थानाध्यक्ष आरके शर्मा, सअनि महेन्द्र सिंह, सअनि उमेश झा शामिल थे. एसपी शेखर कुमार ने बताया कि कि सरपंच सुमन चौधरी के घर से भारी मात्रा में हथियार, गोली व हथियार बनाने के सामान मिले हैं.
मिनी गन फैक्ट्री मामले में सरपंच पर प्राथमिकी
पुलिस खंगाल रही पुराना रिकॉर्ड खगडि़या, भागलपुर, पूर्णिया, कटिहार आदि जिलों के थाने से जानकारी हासिल करने का निर्देशप्रतिनिधि, गोपालपुर गोपालपुर थाना क्षेत्र के बड़ी मकंदपुर गांव में सोमवार की देर रात मिनी गन फैक्टरी पकड़े जाने के मामले में पुलिस ने सरपंच सुमन चौधरी उर्फ बुचकुन चौधरी के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement