टीएनबी कॉलेज में परीक्षा दे रहे थे छात्र, नहीं करने दिया गया, नकल मेडिकल कॉलेज में तोड़फोड़
भागलपुर: टीएनबी कॉलेज में मंगलवार को परीक्षा दे रहे जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज (नौलखा) के छात्रों को नकल नहीं करने देने से आक्रोशित छात्रों ने अपने कॉलेज पहुंच कर परिसर में तोड़फोड़ की. उन्होंने शिक्षकों के साथ मारपीट भी की. इस दौरान समाचार संकलन करने गये एक दैनिक अखबार के पत्रकार सत्यप्रकाश को भी […]
भागलपुर: टीएनबी कॉलेज में मंगलवार को परीक्षा दे रहे जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज (नौलखा) के छात्रों को नकल नहीं करने देने से आक्रोशित छात्रों ने अपने कॉलेज पहुंच कर परिसर में तोड़फोड़ की.
उन्होंने शिक्षकों के साथ मारपीट भी की. इस दौरान समाचार संकलन करने गये एक दैनिक अखबार के पत्रकार सत्यप्रकाश को भी पीटा गया और उनका कैमरा भी छीन लिया. छात्रों ने प्राचार्य कक्ष में भी तोड़फोड़ की जिसमें प्राचार्य डॉ अजरुन प्रसाद को भी चोटें आयी.
विभागाध्यक्ष को भी करना पड़ा इंतजार : सजर्री विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ यू नाथ जब पौने चार बजे आये तो उन्हें पंद्रह मिनट तक बाहर ही इंतजार करना पड़ा. जब उन्होंने छात्रों को डांट लगायी तब एक जूनियर छात्र ने आकर दरवाजा खोला, तब वे अंदर गये. हालांकि वे आधा घंटा तक अंदर रहने के बाद 4:35 में बाहर आ गये. वहीं डॉ संदीप लाल भी क्लास खत्म होने के बाद मुख्य द्वार खुलने का इंतजार करते रहे. उनके कहने पर छात्रों ने गेट नहीं खोला पर जब एक दर्जन छात्र बाहर जमा हुए तो उनके प्रवेश के लिए गेट खोल दिया गया. गेट खुलने के बाद ही डॉ संदीप लाल, डॉ एके मल्लिक समेत अन्य शिक्षक व पोस्टमार्टम कराने आये लोग बाहर आये.
गेट पर फंसे रहे शिक्षक
कॉलेज के शिक्षक डॉ आलोक शर्मा ने बताया कि एनाटॉमी विभाग में फस्र्ट इयर के छात्र-छात्रओं को पढ़ा रहे थे, तभी 30-40 की संख्या में छात्र आये और हंगामा करने लगे. छात्रों ने बीच-बचाव किया, तो छात्र क्लास में रखा सामान नष्ट करने लगे. इसके बाद कार्यालय गये और वहां तोड़फोड़ की. छात्रों के डर से शिक्षक एक कमरे में बंद हो गये. शाम छह बजे जब मालूम हुआ कि पुलिस आयी है और मामला शांत हो गया है, तब कार्यालय से बाहर आये.