एमबीबीएस के छात्रों ने डॉ यू नाथ से माफी की लगायी गुहार

वरीय संवाददाता भागलपुर : जेएलएनएमसीएच के छात्र-छात्राओं ने बुधवार को मायागंज अस्पताल स्थित ओपीडी में सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ यू नाथ से मिल कर माफी की गुहार लगायी. छात्र-छात्राओं ने पहले ओपीडी भवन में उनसे मुलाकात की और कहा कि गलती हो गयी माफ कर दीजिए. इस पर जब यू नाथ ने बात करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2014 8:02 PM

वरीय संवाददाता भागलपुर : जेएलएनएमसीएच के छात्र-छात्राओं ने बुधवार को मायागंज अस्पताल स्थित ओपीडी में सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ यू नाथ से मिल कर माफी की गुहार लगायी. छात्र-छात्राओं ने पहले ओपीडी भवन में उनसे मुलाकात की और कहा कि गलती हो गयी माफ कर दीजिए. इस पर जब यू नाथ ने बात करने से इनकार कर दिया तो इमरजेंसी के पास छात्र-छात्राओं ने उनके पैर पकड़ लिये और रोने लगे. छात्रों का कहना था कि अब दोबारा ऐसी गलती नहीं होगी. इस पर डॉ नाथ ने छात्रों से कहा कि जब मारपीट करने गये थे तो किनसे पूछ कर गये थे. ऐसे में अब जिन पर हमला किया गया है वही कुछ कर सकते हैं. हम तो माफ नहीं कर सकते हैं. इधर सूत्रों के अनुसार छात्रों ने लिखित माफीनामा भी लिख कर देने की कोशिश की है पर किसी ने इसे स्वीकार नहीं किया है. छात्रमेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ केडी मंडल से भी मिलने गये थे पर वे विभाग में नहीं थे इसलिए उनसे मुलाकात नहीं हो सकी.

Next Article

Exit mobile version