profilePicture

फुटपाथी दुकानदारों को बसाया जाये

– फुटकर विक्रेता संघ, लोहिया पुल ने डीएम से की मांगसंवाददाता,भागलपुरफुटकर विक्रेता संघ, लोहिया पुल की ओर से डीएम से अतिक्रमण मुक्त अभियान में उजाड़े गये फुटपाथी दुकानदारों को बसाने की मांग की गयी. डीएम को लिखे पत्र में कहा है कि अतिक्रमण मुक्त कराने के दौरान उनकी दुकानें उजड़ गयी, जिससे उनके सामने भुखमरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2014 8:02 PM

– फुटकर विक्रेता संघ, लोहिया पुल ने डीएम से की मांगसंवाददाता,भागलपुरफुटकर विक्रेता संघ, लोहिया पुल की ओर से डीएम से अतिक्रमण मुक्त अभियान में उजाड़े गये फुटपाथी दुकानदारों को बसाने की मांग की गयी. डीएम को लिखे पत्र में कहा है कि अतिक्रमण मुक्त कराने के दौरान उनकी दुकानें उजड़ गयी, जिससे उनके सामने भुखमरी की स्थिति बन गयी है. उनके परिवार को दो जून की रोटी को लिए आफत है. एक ओर पुलिस हटाती है, तो दूसरी ओर दबंग वसूली करते हैं. 2008 से अबतक उन्हें कहीं नहीं बसाया गया. पूर्व डीआरएम ने उन्हें सांकेतिक राशि लेकर दुकानदारी करने को कहा था. उन्होंने आरपीएफ व जीआरपी जवानों द्वारा परेशान नहीं करने, उनसे सुरक्षा की अपेक्षा, रेलवे न्यूनतम राशि जमा करावे, विस्थापित दुकानदारों को स्थायी जगह देने आदि की मांग की. मांग करने वालों में मंजू देवी, सुनीता देवी, नीलम देवी, वीणा देवी, रूबी देवी, सीता देवी, संगीता देवी, पूनम, जयमाला, बाबू, झूना देवी, बीबी अरुणा, ऊषा देवी, मीना खातून, मीरा देवी, शीला देवी, सुनीता देवी, गौरी देवी, राम दास, राजू, जुलेखा, मनोज, मनोहर, शंकर शर्मा समेत 67 दुकानदार शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version