जमीन विवाद में युवक को तलवार से काट डाला
हत्या के बाद घर में लगायी आगप्रतिनिधि, पुरैनी (मधेपुरा)थाना क्षेत्र के मकदमपुर गांव के वार्ड नंबर चार निवासी भोला मेहता के 25 वर्षीय पुत्र मुकेश कुमार मेहता की जमीन विवाद में गरदन पर धारदार तलवार से वार कर हत्या कर दी. गांव के ही दूसरे पक्ष चंदेश्वरी मेहता एवं उनके परिवार के सदस्यों ने घटना […]
हत्या के बाद घर में लगायी आगप्रतिनिधि, पुरैनी (मधेपुरा)थाना क्षेत्र के मकदमपुर गांव के वार्ड नंबर चार निवासी भोला मेहता के 25 वर्षीय पुत्र मुकेश कुमार मेहता की जमीन विवाद में गरदन पर धारदार तलवार से वार कर हत्या कर दी. गांव के ही दूसरे पक्ष चंदेश्वरी मेहता एवं उनके परिवार के सदस्यों ने घटना को अंजाम दिया. अपराधियों ने मुकेश मेहता की हत्या करने के बाद उसके घर में भी आग लगा दी. अपराधियों के भय से ग्रामीण अपने-अपने घरों में दुबके रहे. किसी ने भी आग बुझाने तक की हिम्मत नहीं की. मामले की खबर पाकर पुरैनी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से आग को बुझाया. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी गांव छोड़ कर फरार हो गये. इस घटना को लेकर ग्रामीणों में भय व्याप्त है. ज्ञात हो कि दोनों पक्षों के बीच पूर्व से ही जमीन विवाद चल रहा है. थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही हम लोग वहां पहुंचे, तो देखा पीडि़त का घर जल रहा था. पूरे गांव में सन्नाटा पसरा था. कोई भी ग्रामीण अपराधियों के भय से घर से नहीं निकल रहे थे. बाद में हम लोगों ने ग्रामीणों की मदद से आग बुझाया. आगे मामले की छानबीन की जा रही है.