महिला के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप
कहलगांव. कहलगांव रसलपुर थाना अंतर्गत कटोरिया गांव की एक महिला ने चायटोला गांव के झोलाछाप डॉक्टर परशुराम मंडल पर दुष्कर्म के प्रयास की प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार दो दिसंबर की शाम को महिला पहाड़ी बाबा के पास वासा पर थी. उसे अकेली देख कर परशुराम मंडल उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा. […]
कहलगांव. कहलगांव रसलपुर थाना अंतर्गत कटोरिया गांव की एक महिला ने चायटोला गांव के झोलाछाप डॉक्टर परशुराम मंडल पर दुष्कर्म के प्रयास की प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार दो दिसंबर की शाम को महिला पहाड़ी बाबा के पास वासा पर थी. उसे अकेली देख कर परशुराम मंडल उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा. इसी दौरान महिला का पति आ गया. उसे देख परशुराम मंडल मोटरसाइकिल से भाग गया. पुलिस ने आरोपी को गिरक्तार कर लिया. रसलपुर के थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि आगे की कार्रवाई की जा रही है. इस मामले में ग्रामीण स्तर पर पंचायती भी की गयी थी. कोई फैसला नहीं हो पाने पर महिला का पति मामला लेकर थाना पहुंचा. मारपीट में घायलकहलगांव. कहलगांव अमडंडा थाना अंतर्गत मदारगंज गांव में आपसी विवाद में हुई मारपीट में विशु यादव घायल हो गया. उसका उपचार अनुमंडल अस्पताल कहलगांव में किया गया. ट्रेन से गिर कर अधेड़ की मौत कहलगांव. जमालपुर-साहेबगंज पैसेंजर से गिर कर एक करीब 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक भागलपुर की ओर से आ रहा था. देर शाम तक शव की पहचान नहीं हो पायी थी.