जोनल प्रबंधक ने की पीरपैंती बीओआई शाखा की जांच

पीरपैंती. पीरपैंती बाजार स्थित बैंक ऑफ इंडिया शाखा का भागलपुर बैंक के जोनल मैनेजर एके मिश्रा ने औचक निरीक्षण किया. इस दौरान बैंक द्वारा इस छोटी अवधि में की गयी प्रगति पर संतोष जताते हुए स्थानीय प्रबंधक सितेश कुमार तथा कर्मियों को और परिश्रम करने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने गांव-गांव में शिविर लगाकर प्रधानमंत्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2014 10:02 PM

पीरपैंती. पीरपैंती बाजार स्थित बैंक ऑफ इंडिया शाखा का भागलपुर बैंक के जोनल मैनेजर एके मिश्रा ने औचक निरीक्षण किया. इस दौरान बैंक द्वारा इस छोटी अवधि में की गयी प्रगति पर संतोष जताते हुए स्थानीय प्रबंधक सितेश कुमार तथा कर्मियों को और परिश्रम करने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने गांव-गांव में शिविर लगाकर प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत ग्रामीणों का खाता खुलवाने को कहा. इस अवसर पर बैंक के उपभोक्ताओं द्वारा एटीएम खोलने की मांग पर उन्होंने सकारात्मक आश्वासन दिया. मौके पर श्रीयांश भी साथ थे. बीडीओ ने रेफरल अस्पताल का किया निरीक्षणपीरपैंती. रेफरल अस्पताल पीरपैंती का बुधवार को बीडीओ डॉ राकेश गुप्ता ने औचक निरीक्षण किया. एक सप्ताह पूर्व जांच के दौरान बीडीओ ने अस्पताल परिसर में महीनों से खड़े एंबुलेंस को चालू कराने को कहा था. बुधवार को एंबुलेंस को चालू देख कर उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त की. उन्होंने अस्पताल के बेड पर चादर नहीं देख कर इसका कारण पूछा. उन्हें बताया गया कि जिला से आवंटन नहीं है. उन्होंने प्रखंड से या रोगी कल्याण समिति की ओर से शीघ्र चादर मुहैया कराने का भरोसा दिलाया. मनरेगा पदाधिकारी ने की जांचपीरपैंती. मनरेगा के स्थानीय कार्यक्रम पदाधिकारी उमेश सिंह ने बुधवार को प्रखंड परिसर में बन रहे प्रखंड स्तरीय मनरेगा भवन एवं महेशराम पंचायत में बन रहे मनरेगा भवन के कार्यों की गुणवत्ता की स्थलीय जांच की. इस अवसर पर जेइ को स्तरीय ईंट व बिना मिट्टी के बालू का इस्तेमाल करने का निर्देश दिया. उन्होंने निर्माण कार्य में गुणवत्ता का हर हाल में पालन करने का निर्देश दिया.

Next Article

Exit mobile version