लगातार हो रही छेड़खानी, पुलिस की गश्ती नहीं

संवाददाता, भागलपुर शहर में छेड़खानी की घटनाएं बढ़ गयी है. भले ही थानों में केस दर्ज नहीं होते, लेकिन आये दिन सड़क पर शोहदों की पिटाई की खबर आती रहती है. आदमपुर, एसएम कॉलेज रोड, खलीफाबाग चौक समेत कई स्थानों पर राह चलती लड़कियों के साथ छेड़खानी की जाती है. लोक-लाज के कारण लड़कियां थाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2014 12:03 AM

संवाददाता, भागलपुर शहर में छेड़खानी की घटनाएं बढ़ गयी है. भले ही थानों में केस दर्ज नहीं होते, लेकिन आये दिन सड़क पर शोहदों की पिटाई की खबर आती रहती है. आदमपुर, एसएम कॉलेज रोड, खलीफाबाग चौक समेत कई स्थानों पर राह चलती लड़कियों के साथ छेड़खानी की जाती है. लोक-लाज के कारण लड़कियां थाने नहीं जाती. शहर में पुलिस की गश्ती नहीं रहने से मनचलों की हरकतें बढ़ गयी है. थानों की पुलिस गश्ती के नाम पर खानापूर्ति करती है. जिन इलाकों से ट्रक और बड़े भारी वाहन गुजरते हैं, उन इलाके में गश्ती ज्यादा होती है. क्योंकि वहां ट्रक चालकों से पुलिस वाले वसूली करते हैं. हाल ही में एसएसपी ने वसूली करते जीरोमाइल के तीन जवान और एक अफसर को निलंबित कर दिया था. ऐसे में कैसे होगी चाक-चौबंद पुलिसिंगराष्ट्रीय मानक के अनुसार एक लाख की आबादी की सुरक्षा में 117 पुलिसकर्मी होने चाहिए, लेकिन भागलपुर जिले में स्थिति उलट है. यहां 30 लाख आबादी की सुरक्षा 1900 पुलिसकर्मी के जिम्मे हैं. इसमें वीआइपी सुरक्षा भी शामिल हैं. राष्ट्रीय मानक का अगर पालन हो तो भागलपुर की आबादी के अनुसार यहां करीब 35 सौ पुलिसकर्मी होने चाहिए, लेकिन यहां मात्र 1900 पुलिसकर्मी ही है. ऐसे में चाक-चौबंद सुरक्षा कैसे होगी. केस-1 : पांच दिन पूर्व दीप प्रभा सिनेमा के पास पीजी की शोध छात्रा के साथ राह चलते एक मनचले ने छेड़खानी की. छात्रा का हाथ पकड़ लिया, लेकिन उसने हार नहीं मानी और मनचले की सरेआम धुुनाई कर दी. केस-2 : आदमपुर के पीडब्ल्यूडी ऑफिस के पास ट्यूशन पढ़ कर लौट रही छात्रा के साथ एक मनचले ने छेड़खानी कर दी. छात्रा ने आव देखा ताव मनचले को एक तमाचा रसीद कर दिया. मामला पुलिस के पास नहीं पहुंचा.

Next Article

Exit mobile version