स्टेशन पर बूट पॉलिस करने वाले बच्चों के जीवन सवारने की पहल
– रेल मंत्रालय की पहल पर स्ट्रेजिक एलाइंस संस्था ने रेल अधिकारियों को दी जानकारी- फोटो आशुतोषसंवाददाता,भागलपुर. रेलवे स्टेशन पर पानी बेच रहे व बूट पॉलिस कर रहे बच्चों के जीवन संवारने को लेकर केंद्र सरकार के नेशनल कमीशन ऑफ प्रोटेक्शन चाइल्ड राइट योजना पर रेल मंत्रालय ने काम करना शुरू कर दिया है. मंत्रालय […]
– रेल मंत्रालय की पहल पर स्ट्रेजिक एलाइंस संस्था ने रेल अधिकारियों को दी जानकारी- फोटो आशुतोषसंवाददाता,भागलपुर. रेलवे स्टेशन पर पानी बेच रहे व बूट पॉलिस कर रहे बच्चों के जीवन संवारने को लेकर केंद्र सरकार के नेशनल कमीशन ऑफ प्रोटेक्शन चाइल्ड राइट योजना पर रेल मंत्रालय ने काम करना शुरू कर दिया है. मंत्रालय के पहल पर दिल्ली की संस्था स्ट्रेलिक एलाइंस के सीनियर कंस्लटेंट संजय तिवारी के नेतृत्व उनकी टीम बुधवार को भागलपुर स्टेशन के पदाधिकारियों को इस तरह के बच्चों के जीवन संवारने की जानकारी दी. मौके पर सीनियर यार्ड प्रबंधक सह प्रभारी स्टेशन अधीक्षक डीसी झा, सीआइटी आरएन पासवान, सीआइटी चेकिंग एनके सिंह, आरपीएफ इंस्पेक्टर अनुपम कुमार,जीआरपी थाना प्रभारी श्रीकांत मंडल सहित रेलवे के अधिकारी मौजूद थे.