बच्चों को भेजें स्कूल, शराब से रहें दूर
जगदीशपुर: डीआइजी संजय कुमार सिंह ने बुधवार को जगदीशपुर प्रखंड के तरडीहा गांव में लोगों को कई नसीहतें दीं. वह यहां कंबल वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि आये थे. डीआइजी सिंह ने लोगों को मुकदमे से दूर रहने की सलाह देते हुए कहा कि मुकदमे के चक्कर में लोगों की जमीन तक बिक जाती […]
जगदीशपुर: डीआइजी संजय कुमार सिंह ने बुधवार को जगदीशपुर प्रखंड के तरडीहा गांव में लोगों को कई नसीहतें दीं. वह यहां कंबल वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि आये थे. डीआइजी सिंह ने लोगों को मुकदमे से दूर रहने की सलाह देते हुए कहा कि मुकदमे के चक्कर में लोगों की जमीन तक बिक जाती है. इसलिए छोटे-मोटे मामले ग्राम कचहरी और सरपंच के माध्यम से निबटायें. डीआइजी ने बच्चों की पढ़ाई पर विशेष जोर दिया.
उन्होंने कहा कि स्कूलों में यदि पढ़ाई नहीं होती है या समय पर स्कूल नहीं खुलते हैं और शिक्षक नहीं आते हैं तो इसकी शिकायत पुलिस से भी कर सकते हैं. उन्होंने नौजवानों को शराब से दूर रहने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि आज शराब की दुकानें काफी खुल गयी है और इसमें कई जगहों पर अवैध दुकानें भी खुल गयी है. इसका बुरा असर नौजवान पीढ़ी पर पड़ रहा है. शराब से शरीर को भी नुकसान होता है और इससे पारिवारिक क्लेश भी बढ़ता है. उन्होंने लोगों से पुलिस को सहयोग करने की अपील करते हुए कहा कि आप पुलिस का सहयोग करेंगे तो पुलिस भी आपसे कदम से कदम मिला कर चलेगी. आपस में सामाजिक सौहार्द व समरसता बनाये रखें. इससे समाज और देश की तरक्की होगी.
संबोधन के बाद डीआइजी ने नि:सहायों के बीच कंबल का भी वितरण किया. इससे पूर्व प्रखंड प्रमुख रूबी देवी के सौजन्य से हो रहे कंबल वितरण समारोह का डीआइजी ने उदघाटन किया. प्रमुख ने उन्हें बुके व शाल देकर सम्मानित किया.
कार्यक्रम की शुरुआत कलाकारों की देशभक्ति गीत से हुई. डीआइजी के जाने के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गये. प्रमुख प्रतिनिधि लालेश्वर चौधरी ने बताया कि लगभग पांच सौ जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया गया. जिन जरूरतमंदों को कंबल नहीं मिल पाया है, उन्हें भी जल्द ही कंबल वितरण किया जायेगा. इस अवसर पर उपप्रमुख मो अफरोज, मुखिया सुषमा देवी, मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष संजय कुमार यादव, मनरेगा पीओ कुमार मनीष, मुखिया घनश्याम मंडल, पंसस अनारसी तांती, आशा देवी, मो. मोअज्जम, मेराज बख्स, रेहान आलम उर्फ हीरा, सुमन कुमार सहित कई लोग थे.